Share Market: गिरावट के बाद भी 96000 Cr बढ़ गई दौलत, कैसे फायदे में रहे निवेशक

सार

ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी से निवेशकों को राहत। 4 मार्च को 96,000 करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति।

Stock Market Update Today: ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका के चलते 4 मार्च मंगलवार को भी NSE-Nifty लगातार 10वें दिन गिरावट पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में भी 96 अंकों की गिरावट रही और ये 73000 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिल्कुल उलट चाल देखने को मिली। BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.28 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ तो मिडकैप इंडेक्स में भी 0.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके चलते लगातार घाटा झेल रहे निवेशक फायदे में रहे।

96,000 करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त के चलते मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति 96,000 करोड़ रुपए बढ़ गई। 4 मार्च को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 384.97 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो कि 3 मार्च को 384.01 करोड़ रुपए था।

Latest Videos

किन सेक्टर के शेयरों में दिखी तेजी?

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, ऑटो, टेलीकॉम शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और इंडस्ट्रियल शेयरों में तेजी देखने को मिली। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 96 अंक टूटकर 72989 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 36 अंक की गिरावट के साथ 22082 के लेवल पर क्लोज हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट वाले शेयर

मंगलवार 4 मार्च को BSE-Sensex के 30 में से 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें SBI के शेयर में 2.98 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा Zomato, TCS, HDFC Bank और ICICI Bank के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। इसके अलावा सेंसेक्स के 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व के स्टॉक में दिखी और ये 2.70 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और इन्फोसिस के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

Share this article
click me!

Latest Videos

“दुश्मन को खत्म करना है, कर देंगे”, Pahalgam Attack के बाद Praful Bakshi का सख्त रुख
'मिट्टी में मिलाने का...' Pahalgam Terror Attack पर PM Modi ने दी कड़ी प्रतिक्रिया