SBI की अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब कुछ ही दिन बचे, जानें इस FD में कितना मिल रहा ब्याज?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब चंद दिन ही बचे हैं। बता दें कि 400 दिन की अवधि वाली ये स्कीम 15 अगस्त तक खुली है। आइए जानते हैं इस स्पेशल एफडी में बैंक कितना ब्याज दे रहा है।

SBI Amrit Kalash Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की स्पेशल अमृत कलश योजना में निवेश करने के लिए अब चंद दिन ही बचे हैं। बता दें कि 400 दिन की अवधि वाली ये स्कीम 15 अगस्त तक खुली है। बैंक की ओर से इस स्कीम के तहत रेगुलर ग्राहकों को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस को 7.60% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग एफडी से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, उनके लिए ये स्कीम बेहद शानदार है।

SBI अमृत कलश में अधिकतम 2 करोड़ की FD

Latest Videos

बता दें कि एसबीआई की अमृत कलश योजना एक तरह से स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम है। इसमें कोई भी ग्राहक मैक्सिमम 2 करोड़ रुपए तक की FD करा सकता है। अमृत कलश स्कीम के तहत आप चाहें तो ब्याज का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर ले सकते हैं। मतलब इसमें आप अपनी सहूलियत के मुताबिक ब्याज का भुगतान फिक्स कर सकते हैं।

कैसे और कितना मिलेगा ब्याज?

SBI की अमृत कलश योजना में अगर कोई ग्राहक 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना ब्याज के तौर पर 8,017 रुपए की कमाई होगी। वहीं, सीनियर सिटीजन को ब्याज के तौर पर 8,600 रुपए मिलेंगे। एफडी मैच्योर होने पर टीडीएस काटकर ब्याजर की रकम सीधे ग्राहकों के खाते में जमा कर दी जाएगी। बता दें कि इस स्कीम में प्रीमैच्योर और लोन लेने की सुविधा भी दी गई है।

कैसे करें SBI अमृत कलश स्कीम में निवेश?

SBI की अमृत कलश योजना में आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन निवेश के लिए नेटबैंकिंग या फिर SBI के YONO ऐप के जरिए आप इसमें पैसा लगा सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं निवेश?

एसबीआई की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash) में निवेश करने की अवधि सीमित है। बता दें कि पहले बैंक ने इसे 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए लॉन्च किया था। हालांकि, इस योजना को 12 अप्रैल को फिर से लॉन्च किया गया और 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया था। बाद में इस स्कीम में निवेश के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया है। बता दें कि इस योजना को सबसे पहले मई, 2020 में लाया गया था।

ये भी देखें : 

गलती से दूसरे अकाउंट में भेज दिया पैसा, SBI ने बताया रकम वापस पाने का तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts