सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबर्दस्त गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में एक समय 1000 अंकों की गिरावट आ गई थी। हालांकि, बाद में इसमें निचले स्तर से कुछ रिकवरी देखी गई।
Share Market Update: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबर्दस्त गिरावट देखी गई। एक समय बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 1000 अंक तक टूट गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी देखी गई और यह 676 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 207 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आखिर क्यों आई बाजार में सुनामी?
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को बाजार खुलने के बाद से ही गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स में 954 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 65,515 के लेवल पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी में भी 290 अंकों की गिरावट आ गई थी।
इस वजह से भी शेयर मार्केट में मचा हाहाकार
इसके अलावा रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch Ratings) के अमेरका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर के चलते भी शेयर मार्केट में हाहाकार मचा। इस खबर के आते ही भारतीय शेयर मार्केट में निवेशकों ने जमकर बिकवाली शुरू कर दी। नतीजा शेयर बाजार करीब 1000 अंकों तक टूट गया। बता दें कि रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिका के लॉन्ग टर्म कर्ज रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया है।
क्रूड ऑयल प्राइस
इसके अलावा क्रूड ऑयल (Crude Oil Price Hike) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से आए उछाल की वजह से भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा की गई भारी बिकवाली के चलते भी बाजार में गिरावट देखने को मिली।
ये भी देखें :
Multibagger Stock: इस चवन्नी शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, महीनेभर में ढाई गुना बढ़ गई रकम