SBI Salary Account: जानें कब होता है कस्टमर को 1 करोड़ का फायदा

Published : Jan 20, 2025, 01:35 PM IST
SBI Salary Account: जानें कब होता है कस्टमर को 1 करोड़ का फायदा

सार

सैलरी अकाउंट अलर्ट: यह बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को कई फायदे देता है। इसमें ₹1 करोड़ तक का बीमा कवर, मुफ्त पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और अन्य वित्तीय सुविधाएं शामिल हैं।

नई दिल्ली: आजकल बैंक सिर्फ पैसे जमा करने और निकालने का काम नहीं करते। वे कई तरह के वित्तीय और गैर-वित्तीय काम भी करते हैं। ग्राहक बढ़ाने के लिए, बैंक कई ऑफर देते हैं। प्राइवेट बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स को फ्री क्रेडिट कार्ड जैसे कई ऑफर देते हैं। क्या आपका भी सैलरी अकाउंट है? क्या आपको पता है कि इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं? आज हम आपको बताएंगे कि देश का सबसे बड़ा बैंक, अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को कौन-कौन से फायदे देता है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI अपने ग्राहकों को कई तरह की वित्तीय और अन्य सेवाएं प्रदान करता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका SBI में सैलरी अकाउंट है, तो आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं, आइए जानते हैं।

एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे
* SBI में सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता है।
* सैलरी अकाउंट होल्डर्स को ₹40 लाख तक का मुफ्त पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है।
* SBI अपने ग्राहकों को ₹1 करोड़ का मुफ्त हवाई यात्रा दुर्घटना बीमा भी देता है।
* अगर सैलरी अकाउंट होल्डर की हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा मिलता है।
* ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं।
* ग्राहकों को कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन पर अतिरिक्त छूट मिलती है।
* SBI सैलरी अकाउंट होल्डर्स को लॉकर के किराए पर हर साल 50% की छूट मिलती है।
* आप YONO ऐप और डेबिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
* अकाउंट होल्डर्स को डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा भी मिलती है।
* ग्राहकों को मल्टी-सिटी चेक, ड्राफ्ट, SMS अलर्ट जैसी जरूरी मुफ्त सेवाएं भी मिलती हैं।

अगर सैलरी अकाउंट में लगातार तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है, तो उसे सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाता है। सेविंग अकाउंट में बदलने के बाद, सारे सैलरी अकाउंट के फायदे खत्म हो जाते हैं। सेविंग अकाउंट होल्डर्स को मिनिमम बैलेंस समेत बैंक के सारे नियम मानने होते हैं।

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, ₹1 लाख से ज्यादा मासिक वेतन पाने वाले लोग बैंक में प्लैटिनम सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं। ₹50 हजार से ₹1 लाख तक मासिक वेतन वालों के लिए डायमंड अकाउंट, ₹25 हजार से ₹50 हजार तक के लिए गोल्डन अकाउंट और ₹10 हजार से ₹25 हजार तक सैलरी वालों के लिए सिल्वर अकाउंट खोला जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग