सिर्फ 15 से 45 मिनट में लोन हो जाएगा मंजूर, SBI बना रहा जबरदस्त प्लान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी इंस्टेंट लोन योजना के तहत सीमा बढ़ाने और 600 नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है। MSME सेक्टर को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए पैन नंबर और GST डेटा के आधार पर 15 से 45 मिनट में लोन मंजूर किया जा सकेगा।

rohan salodkar | Published : Oct 14, 2024 10:43 AM IST

मुंबई: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी इंस्टेंट लोन योजना के तहत सीमा बढ़ाने की योजना बना रहा है। SBI का लक्ष्य देश के MSME सेक्टर को आसानी से पर्याप्त लोन उपलब्ध कराना है। मौजूदा सीमा 5 करोड़ है। लोन आवेदन, दस्तावेज़ीकरण और राशि वितरण सभी तेजी से होंगे।

SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने PTI को बताया कि हमारे MSME ब्रांच में आने वालों को केवल अपना पैन नंबर और GST डेटा सोर्स करने की अनुमति देनी होगी, 15 से 45 मिनट के अंदर लोन की मंजूरी मिल सकती है। सी एस शेट्टी ने यह भी कहा कि विस्तार के तहत, SBI देश में कुल 600 नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।

Latest Videos

मार्च 2024 तक, SBI की देशभर में 22,542 शाखाएँ हैं। SBI ने स्पष्ट किया है कि नई शाखाएँ खोलने के अलावा, 65,000 ATM और 85,000 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से भी ग्राहकों तक पहुँच बढ़ाई जाएगी। SBI जल्द ही 10,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी योजना बना रहा है। मार्च 2024 तक बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,32,296 है। बैंक ने बताया कि SBI को लगभग 1,500 तकनीकी विशेषज्ञों की आवश्यकता है। SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने PTI को बताया कि डेटा साइंटिस्ट, डेटा आर्किटेक्ट, नेटवर्क ऑपरेटर जैसे पदों पर भी नियुक्तियां होंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर कब निकलेगा चंद्रमा? जानें मंत्र और शुभ मुहूर्त
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द