
मुंबई: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी इंस्टेंट लोन योजना के तहत सीमा बढ़ाने की योजना बना रहा है। SBI का लक्ष्य देश के MSME सेक्टर को आसानी से पर्याप्त लोन उपलब्ध कराना है। मौजूदा सीमा 5 करोड़ है। लोन आवेदन, दस्तावेज़ीकरण और राशि वितरण सभी तेजी से होंगे।
SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने PTI को बताया कि हमारे MSME ब्रांच में आने वालों को केवल अपना पैन नंबर और GST डेटा सोर्स करने की अनुमति देनी होगी, 15 से 45 मिनट के अंदर लोन की मंजूरी मिल सकती है। सी एस शेट्टी ने यह भी कहा कि विस्तार के तहत, SBI देश में कुल 600 नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।
मार्च 2024 तक, SBI की देशभर में 22,542 शाखाएँ हैं। SBI ने स्पष्ट किया है कि नई शाखाएँ खोलने के अलावा, 65,000 ATM और 85,000 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से भी ग्राहकों तक पहुँच बढ़ाई जाएगी। SBI जल्द ही 10,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की भी योजना बना रहा है। मार्च 2024 तक बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,32,296 है। बैंक ने बताया कि SBI को लगभग 1,500 तकनीकी विशेषज्ञों की आवश्यकता है। SBI के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने PTI को बताया कि डेटा साइंटिस्ट, डेटा आर्किटेक्ट, नेटवर्क ऑपरेटर जैसे पदों पर भी नियुक्तियां होंगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News