Senco Gold IPO: तगड़ा मुनाफा चाहते हैं तो तैयार रखें पैसा, अगले हफ्ते आ रहा इस ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ

अगर आप भी आईपीओ में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो अगले हफ्ते एक ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। कोलकाता बेस्ड ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड कंपनी (Senco Gold) का आईपीओ 4 जुलाई को खुलने जा रहा है।

Senco Gold IPO: अगर आप भी आईपीओ में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो अगले हफ्ते एक ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। कोलकाता बेस्ड ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड कंपनी (Senco Gold) का आईपीओ 4 जुलाई को खुलने जा रहा है। इन्वेस्टर्स इसमें 4 से 6 जुलाई के बीच एप्लिकेशन लगा सकते हैं।

जानें Senco Gold IPO का प्राइस बैंड

Latest Videos

Senco Gold कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 301 से 317 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं, इस आईपीओ का लॉट साइज 47 शेयरों का है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड यानी 317 रुपए के हिसाब से 1 लॉट में इन्वेस्टमेंट करता है तो उसे 14,899 रुपए खर्च करने होंगे।

कब होगी Senco Gold IPO की लिस्टिंग?

Senco Gold IPO की अलॉटमेंट डेट 11 जुलाई, 2023 है। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होते, उन्हें 12 जुलाई को पैसा रिफंड हो जाएगा। जिन्हें शेयर अलॉट होते हैं, उनके डीमेट अकाउंट में 13 जुलाई को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 14 जुलाई, 2023 को हो सकती है।

IPO की जरिए Senco Gold जुटाएगी इतने करोड़

सेनको गोल्ड इस आईपीओ के जरिए निवेशकों से 405 करोड़ रुपए जुटाएगी। जा रही है। इनमें से 270 करोड़ रुपए फ्रेश शेयर्य जारी कर जुटाए जाएंगे, जबकि 135 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाया जाएंगे, जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Senco Gold के आईपीओ में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

Senco Gold के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

क्या करती है Senco Gold कंपनी?

सेनको गोल्ड और डायमंड्स ब्रांड कंपनी है। कंपनी सोने, हीरे, प्लेटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने भी बनाती है। ये पूर्वी भारत की सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी है। इसके अलावा कंपनी ऑनलाइन ज्वेलरी भी बेचती है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम को कैपिटल फंडिंग की जरूरतों को पूरा करने और बिजनेस को बढ़ाने में करेगी।

ये भी देखें : 

Cyient DLM के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, जानें किस दिन खुलने जा रहा IPO और कब होगी Listing

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market