सेंसेक्स-Nifty ने बनाया ऑलटाइम हाई, जानें क्या है शेयर मार्केट के सरपट दौड़ने की वजह

30 जून को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई बना दिया है। शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स एक समय 64,414 के लेवल तक पहुंच गया। आखिर क्या है बाजार में तेजी की वजह?

Share Market update: शुक्रवार 30 जून को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ऑल टाइम हाई बना दिया है। शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स एक समय 64,414 के लेवल तक पहुंच गया। सेंसेक्स का साथ देते हुए निफ्टी ने भी 19,108 अंकों के साथ अपना ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं, बैंक निफ्टी में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है और ये फिलहाल 250 अंकों की तेजी के साथ 44578 पर ट्रेड कर रहा है।

आखिर शेयर बाजार में तेजी की क्या हैं वजहें?

Latest Videos

- मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में तेजी की एक वजह महंगाई का कम होना भी है, जिसके चलते बाजार पॉजिटिव रिस्पांस दे रहा है।

- इसके अलावा कच्चे तेल (क्रूड) की कीमतों में गिरावट के चलते भी बाजार में तेजी आई है।

- डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत हुआ है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है।

- इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बढ़ा है, जिससे उन्होंने यहां काफी इन्वेस्ट किया है।

- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 596 अरब डॉलर पहुंच गया है। ये भी बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।

बुधवार को भी शेयर बाजार में बना था ऑल टाइम हाई

इससे पहले 28 जून यानी बुधवार को भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स 64,050 के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें हल्की गिरावट आई थी और ये 63,915 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने भी 19,011 का ऑल टाइम हाई बनाया। बाद में ये 18,972 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

31 साल में 59,000 बढ़ा सेंसेक्स

बता दें कि सेंसेक्स 25 जुलाई, 1990 को पहली बार 1 हजार के लेवल पर पहुंचा था। इसके बाद 1 हजार से 10 हजार तक पहुंचने में इसे 16 साल लगे और फरवरी, 2006 में इसने इस लेवल का टच किया था। वहीं, 10 हजार से 60 हजार तक पहुंचने में इसे 15 साल का वक्त लगा। सेंसेक्स ने 2021 में ही 60 हजार का लेवल छू लिया था।

ये भी देखें : 

Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा बाजार का मूड, जानें कौन-से 5 फैक्टर डालेंगे असर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts