Adani अमीरों की लिस्ट में फिर पहुंचे टॉप-20 में, जानें किस वजह से बढ़ी Net worth

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ घंटों में अडानी की नेटवर्थ में 2.17 अरब डॉलर यानी करीब 17,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

Gautam Adani Net worth: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ घंटों में अडानी की नेटवर्थ में 2.17 अरब डॉलर यानी करीब 17,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adnai Net Worth) बढ़कर अब 61.4 अरब डॉलर पहुंच गई है।

जानें क्यों बढ़ी गौतम अडानी की नेटवर्थ?

Latest Videos

- गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफे की सबसे बड़ी वजह दिग्गज निवेशक और GQG Partners के CEO राजीव जैन द्वारा एक बार फिर अडानी ग्रुप की कंपनियों में भारी इन्वेस्टमेंट करना है।

- GQG Partners ने 4 महीने में तीसरी बार अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया है। इस बार करीब 100 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है।

- राजीव जैन और दूसरे निवेशकों ने Adani Group की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक डील के जरिए 1.8 करोड़ शेयर खरीदे। वहीं, अडानी ग्रीन में 3.52 करोड़ शेयरों की खरीदारी की।

अमीरों की लिस्ट में 19वें नंबर पर पहुंचे Adani

गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में अब 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि एक समय वे इस लिस्ट में फिसलकर 27वें नबंर तक पहुंच गए थे। अडानी की नेटवर्थ में गिरावट का सिलसिला 24 जनवरी, 2023 के बाद तब शुरू हुआ था, जब अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर हेरफेर के आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के बाद निवेशकों ने अडानी के शेयरों की जमकर बिकवाली की थी।

अडानी ने किया कमबैक

मई, 2023 में अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट्स की जांच कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी। रिपोर्ट में पैनल की ओर से कहा गया कि इसमें SEBI का कोई रेगुलेटरी फेल्योर नहीं है। कोर्ट के डोमेन एक्सपर्ट्स ने कहा कि अडानी ग्रुप की ओर से कीमतों में कोई हेरफेर नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट पैनल की इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों ने कमबैक किया और इनमें दोबारा तेजी देखने को मिली।

ये भी देखें : 

मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, अकूत दौलत के मालिक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह