बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही इस बार टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। देशभर में इस समय टमाटर के दाम 80 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आखिर बरसात में क्यों इतना महंगा हो रहा टमाटर, आइए जानते हैं।
Tomato Price hike in India: बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही इस बार टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। देशभर में इस समय टमाटर के दाम 80 से 120 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। टमाटर के अलावा बरसात में बाकी सब्जियों की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। यहां तक कि ज्यादातर हरी सब्जियों के रेट 50 से लेकर 70 रुपए के बीच पहुंच गए हैं। आखिर टमाटर की कीमतों में तेजी आने की क्या वजह है, आइए जानते हैं।
3 हफ्ते में 600 प्रतिशत महंगा हुआ टमाटर
बता दें पिछले 3 हफ्त में टमाटर के भाव में 700 प्रतिशत का उछाल आया है। 3 हफ्ते पहले तक टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, लेकिन अब वही टमाटर 120 रुपए किलो तक पहुंच गया है। वैसे तो बरसात के मौसम में सब्जियों की कीमत हर साल बढ़ती है, लेकिन इस बार टमाटर के भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं।
आखिर क्यों इतने बढ़ रहे टमाटर के भाव?
टमाटर महंगा होने की सबसे बड़ी वजह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसकी फसल का खराब होना है। ज्यादातर टमाटर उत्पादक राज्यों में फसल खराब होने की वजह से इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे भाव बढ़ गए हैं। आवक की तुलना में मांग ज्यादा है, जिसके चलते टमाटर महंगा हो गया है।
क्या किसानों को मिल रहा टमाटर की तेजी का फायदा?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि टमाटर के भाव में तेजी का फायदा क्या किसानों को मिल पा रहा है। एग्रीकल्चर एक्सपर्ट देविंदर शर्मा के मुताबिक, टमाटर के भाव में तेजी का फायदा किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसका फायदा सिर्फ रिटेल माफिया उठा रहे हैं, जो कि खराब मौसम के बहाने टमाटर के दाम को कंट्रोल करते हैं।
अलग-अलग शहरों में क्या हैं टमाटर के भाव?
दिल्ली में टमाटर की 90 से 110 रुपए प्रति किलो, मुंबई में 100-120 रुपए प्रति किलो, कोलकाता में 80 से 100 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 90-110 रुपये प्रति किलो, भोपाल में 100-120 रुपए, गोरखपुर में 100-120 रुपए, लखनऊ में 100-110 रुपए, कानपुर में 100-110 रुपए, पटना में 100-120 रुपए किलो, जयपुर में 80-100 रुपए प्रति किलो है।
ये भी देखें :