RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का एक और कारनाम, दूसरी बार बने दुनिया के बेस्ट बैंकर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगातार दूसरे वर्ष A+ रेटिंग के साथ सर्वश्रेष्ठ सेंट्रल बैंकर चुना गया है। यह रैंकिंग महंगाई नियंत्रण, आर्थिक विकास, मुद्रा स्थिरता मानकों पर उनके प्रदर्शन को दर्शाती है। 

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सेंट्रल बैंकर चुना गया हैं। उन्हें ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है। उन्हें ये तमगा महंगाई पर नियंत्रण, अर्थव्यवस्था में तेजी, करेंसी में स्थिरता लाने और ब्याज दरों में कंट्रोल लाने पर यह सम्मान दिया जा रहा है।

ऐसे तय होती है रैंकिंग

Latest Videos

ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड साल 1994 से जारी हो रहा है इसमें दुनिया के 101 सेंट्रल बैंकर्स के कार्यकाल का आकलन किया जाता है। उनके प्रदर्शन को A से लेकर F रेटिंग के बीच आंका जाता है। वहीं, ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन सेंट्रल बैंक का एक साल के प्रदर्शन पर निगरानी रखती है। आपको बता दें कि बीते साल भी शक्तिकांत दास को A+ रेटिंग मिली थी।

 

 

ग्लोबल फाइनेंस हर देश के प्रदर्शन पर निगरानी

ग्लोबल फाइनेंस के इस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में 101 सेंट्रल बैंकों के गवर्नर के प्रदर्शन पर निगरानी रखी जाती है। इसके अलावा कई मापदंडों पर प्रदर्शन पर निगरानी रखी जाती है। इसमें नए आइडिया, समस्याओं से निपटने का नजरिया और पॉलिसी पर भरोसे की परख भी होती है।

अब जानें गवर्नर शक्तिकांत दास के बारे में

शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1957 को ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। वह 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर हैं। वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 25 वें गवर्नर हैं। हाल ही में हुए G20 सम्मेलन में भारत के शेरपा भी नियुक्त हुए थे। साथ ही वह भारत सरकार के प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। 

यह भी पढ़ें…

लैपटॉप खरीदो वरना भूल जाओ एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट...कर्मचारियों को फरमान

मुकेश अंबानी के अलावा और किसे डेट करना चाहती हैं नीता अंबानी, जानें…

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?