भारत-पाक टेंशन के बीच आज ये 5 स्टॉक्स बन सकते हैं रॉकेट

Published : May 08, 2025, 08:35 AM IST

Stocks to Watch Today : भारत-पाकिस्तान के बीच भी बुधवार, 7 मई को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ने शानदार मजबूती दिखाई और हरे निशान में बंद हुए। अब सबकी निगाहें आज गुरुवार पर टिकी हैं। 8 मई को कुछ स्टॉक्स जबरदस्त मूवमेंट दे सकते हैं। 5 स्टॉक्स पर नजर रखें… 

PREV
15
1. Coal India Share

सरकारी दिग्गज कोल इंडिया ने मार्केट को चौंकाते हुए 9,604 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिखा दिया। 6,459 करोड़ का अनुमान था। हल्की आय की गिरावट के बावजूद 5.15 रुपए का डिविडेंड दिया है। बुधवार को शेयर 1.57% बढ़कर 384.20 रुपए पर बंद हुआ।

25
2. Tata Chemicals Share

टाटा केमिकल्स ने घाटा 850 करोड़ से घटाकर सिर्फ 56 करोड़ कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। बुधवार को शेयर 1.03% की तेजी के साथ 825 रुपए पर बंद हुआ।

35
3. Dabur Share

जनवरी-मार्च तिमाही में डाबर का प्रॉफिट 8.4% गिरा और एबिटडा भी कमजोर रहा, बावजूद इसके कंपनी ने 5.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश कर दिया है। बुधवार को शेयर 480 रुपए पर बंद हुआ।

45
4. Sonata Software Share

सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड का मुनाफा चौथी तिमाही में मामूली बढ़ा है। यह 105Cr से 108Cr हो गया है। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 4.40 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड रखा है। IT स्टॉक्स में इंट्रेस्ट रखने वालों को इस शेयर पर नजर रखनी चाहिए। बुधवार को शेयर 2.85% बढ़कर 396.30 रुपए पर बंद हुआ।

55
5. Blue Star Share

AC बनाने वाली कंपनी Blue Star ने सालाना आधार पर 21% का जबरदस्त प्रॉफिट दिखाया है। कंपनी की आय भी उतनी ही बढ़ी। इसके साथ ही निवेशकों को 9 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया जाएगा। बुधवार को शेयर 1,680 रुपए पर बंद हुआ।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories