
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट ने इस साल निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराया है। निफ्टी ने करीब 12% तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, कुछ समय से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आने वाले साल 2025 से काफी उम्मीदें हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया साल स्टॉक मार्केट (Stock Market) के लिए अहम हो सकता है। कई क्वालिटी स्टॉक्स जबरदस्त फायदा करवा सकते हैं। ऐसे में न्यू ईयर (New Year 2025) के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म्स ने कुछ बढ़िया स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। देखिए लिस्ट...
ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने एचडीएफसी बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। 2025 में इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,920-2,008 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को यह शेयर 1,801 रुपए पर बंद हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने अगले साल के लिए DLF के शेयर को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 960-1,050 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 833.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
रेलिगेयर ने अमारा राजा शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,350-1,440 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 1,217 रुपए पर बंद हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग सेंको गोल्ड शेयर पर बुलिश हैं। अगले साल 2024 के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,200-1,330 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1,067 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने एचएएल के शेयर का टारगेट 5,456 रुपए, Elara Capital ने 5,500 रुपए और Phillip Capital ने 5,465 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 4,242 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर का टारगेट 373 रुपए, Elara Capital ने 345 रुपए और Phillip Capital ने 390 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 292 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक नेBharat Dynamics के शेयर का टारगेट 1,357 रुपए, Elara Capital ने 1,300 रुपए और Phillip Capital ने 1,400 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1,198.65 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अंबुजा सिमेंट पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर को न्यू ईयर के लिए बेस्ट पिक बनाया है। इसका टारगेट प्राइस 675 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 548.8 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 1599.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
सिप्ला कंपनी के शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने अपनी न्यू ईयर पिक की लिस्ट में रखा है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,735 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1490.55 रुपए पर क्लोज हुआ।
Aixs Direct ने Prestige Estates को नए साल में पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 12 से 18 महीने की रेंज में इस शेयर को खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 2,195 रुपए दिया है, जो 27 दिसंबर को 1,751.8 रुपए पर बंद हुआ।
फोर्टिस हेल्थकेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। नए साल के लिए अपनी पसंद बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 से 18 महीनों के लिए 860 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 682.1 रुपए पर बंद हुआ।
श्रीराम फाइनेंस शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने बाय रेटिंग दी है। नए साल की अपनी बेस्ट पिक में शामिल किया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12-18 महीने के लिए 3,825 रुपए रखा है। 27 दिसंबर को शेयर 2926.9 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट की अगली पसंद Doms Industries के शेयर हैं। आने वाले एक से डेढ़ साल के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,120 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 2601.3 रुपए पर क्लोज हुआ।
नए साल के लिए एक्सिस डायरेक्ट की आखिर पसंद Ethos के शेयर हैं। 12 से 18 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,750 रुपए दिया है। 27 दिसंबर 2024 को ये शेयर 3,201.3 रुपए पर बंद हुआ।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
ये तीन शेयर हैं पास, तो नए साल में मौजां ही मौजां..खूब बरसेगा पैसा!
रिटर्न देने वाले शेयर ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही ताबड़तोड़ रिटर्न!
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News