कम पैसा डालो, ज्यादा निकालो...नए साल में 'पारस पत्थर' बनेंगे 15 STOCKS!

नए साल 2025 में शेयर बाजार से अच्छी उम्मीदें हैं। ब्रोकरेज फर्म्स ने HDFC Bank, DLF, Amara Raja समेत 15 स्टॉक्स को चुना है, जिनमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट ने इस साल निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराया है। निफ्टी ने करीब 12% तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, कुछ समय से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन आने वाले साल 2025 से काफी उम्मीदें हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया साल स्टॉक मार्केट (Stock Market) के लिए अहम हो सकता है। कई क्वालिटी स्टॉक्स जबरदस्त फायदा करवा सकते हैं। ऐसे में न्यू ईयर (New Year 2025) के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म्स ने कुछ बढ़िया स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। देखिए लिस्ट...

1. HDFC Bank Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग ने एचडीएफसी बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। 2025 में इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,920-2,008 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को यह शेयर 1,801 रुपए पर बंद हुआ।

Latest Videos

2. DLF Share Price Target 

रेलिगेयर ब्रोकिंग ने अगले साल के लिए DLF के शेयर को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 960-1,050 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 833.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

3. Amara Raja Share Price Target 

रेलिगेयर ने अमारा राजा शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,350-1,440 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 1,217 रुपए पर बंद हुआ।

4. Senco Gold Share Price Target 

रेलिगेयर ब्रोकिंग सेंको गोल्ड शेयर पर बुलिश हैं। अगले साल 2024 के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,200-1,330 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1,067 रुपए पर बंद हुआ।

5. HAL Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने एचएएल के शेयर का टारगेट 5,456 रुपए, Elara Capital ने 5,500 रुपए और Phillip Capital ने 5,465 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 4,242 रुपए पर बंद हुआ।

6. BEL Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर का टारगेट 373 रुपए, Elara Capital ने 345 रुपए और Phillip Capital ने 390 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 292 रुपए पर बंद हुआ।

7. Bharat Dynamics Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म एंटीक नेBharat Dynamics के शेयर का टारगेट 1,357 रुपए, Elara Capital ने 1,300 रुपए और Phillip Capital ने 1,400 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1,198.65 रुपए पर बंद हुआ।

8. Ambuja Cements Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अंबुजा सिमेंट पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर को न्यू ईयर के लिए बेस्ट पिक बनाया है। इसका टारगेट प्राइस 675 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 548.8 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

9. Bharti Airtel Share Price Target 

भारती एयरटेल के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। नए साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 1599.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

10. Cipla Share Price Target 

सिप्ला कंपनी के शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने अपनी न्यू ईयर पिक की लिस्ट में रखा है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,735 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 1490.55 रुपए पर क्लोज हुआ।

11. Prestige Estates Share Price Target 

Aixs Direct ने Prestige Estates को नए साल में पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 12 से 18 महीने की रेंज में इस शेयर को खरीदना है। इसका टारगेट प्राइस 2,195 रुपए दिया है, जो 27 दिसंबर को 1,751.8 रुपए पर बंद हुआ।

12. Fortis Healthcare Share Price Target 

फोर्टिस हेल्थकेयर पर एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। नए साल के लिए अपनी पसंद बनाया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 से 18 महीनों के लिए 860 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को ये शेयर 682.1 रुपए पर बंद हुआ।

13. Shriram Finance Share Price Target 

श्रीराम फाइनेंस शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने बाय रेटिंग दी है। नए साल की अपनी बेस्ट पिक में शामिल किया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12-18 महीने के लिए 3,825 रुपए रखा है। 27 दिसंबर को शेयर 2926.9 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

14. Doms Industries Share Price Target 

एक्सिस डायरेक्ट की अगली पसंद Doms Industries के शेयर हैं। आने वाले एक से डेढ़ साल के लिए इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,120 रुपए दिया है। 27 दिसंबर को शेयर 2601.3 रुपए पर क्लोज हुआ।

15. Ethos Share Price Target 

नए साल के लिए एक्सिस डायरेक्ट की आखिर पसंद Ethos के शेयर हैं। 12 से 18 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,750 रुपए दिया है। 27 दिसंबर 2024 को ये शेयर 3,201.3 रुपए पर बंद हुआ।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

ये तीन शेयर हैं पास, तो नए साल में मौजां ही मौजां..खूब बरसेगा पैसा! 

 

रिटर्न देने वाले शेयर ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में ही ताबड़तोड़ रिटर्न! 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत