इन 5 सिल्वर ETF में पैसा लगाओ, जिंदगीभर टेंशन फ्री हो जाओ!

चांदी की कीमतों में तेजी के बीच सिल्वर ETF निवेश का सुनहरा अवसर है। ETF के एक नहीं कई फायदे हैं। कई ऐसे ईटीएफ फंड हैं, जिन्होंने 1 साल में ही 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 12, 2024 11:02 AM IST

बिजनेस डेस्क : चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इस साल चांदी का रेट (Silver Rate) काफी बढ़ चुका है। पिछले शनिवार को चांदी 92,200 रुपए पर थी, जो अब 89,963 रुपए प्रति Kg पर आ गई है। ऐसे में सिल्वर ETF में निवेश का अच्छा मौका है। IBJA के मुताबिक, इस साल अब तक चांदी की कीमतें 18,805 रुपए तक बढ़ चुकी हैं। कई एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस साल 2024 के आखिर तक चांदी 98,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। ऐसे में इसमें निवेश का अच्छा मौका है। चांदी में निवेश का सबसे अच्छा ऑप्शन Silver ETF है। जानिए इसमें कैसे निवेश कर सकते हैं, इससे क्या फायदे हैं और 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले सिल्वर ETF फंड कौन से हैं...

Silver ETF क्या है

Latest Videos

सिल्वर ETF का मतलब चांदी को शेयर की तरह खरीदना होता है। यह एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होता है, जिन्हें शेयर मार्केट के जरिए खरीद और बेच सकते हैं। सिल्वर ETF का बेंचमार्क स्पॉट सिल्वर की प्राइस हैं, इसलिए इसकी एक्चुअल कीमत के करीब ही खरीद सकते हैं।

सिल्वर ETF में पैसा लगाने के फायदे

1. कम या ज्यादा खरीद सकते हैं

ETF से सिल्वर यूनिट्स बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। इससे कम मात्रा में SIP में चांदी खरीद सकते हैं। सिल्वर ETF की 1 यूनिट की कीमत मौजूदा समय में 100 रुपए से भी कम में है। इतनी कम रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं।

2. आसानी से बेच सकते हैं

सिल्वर ETF को कभी भी जरूरत के हिसाब से बिना किसी परेशानी के तुरंत खरीद भी सकते हैं और बेच बी सकते हैं। मतलब जब भी पैसों की जरूरत पड़े तो आप इसे तुरंत सेल कर सकते हैं। इसमें किसी तरह की झंझट नहीं होती है।

3. पैसा सुरक्षित रहता है

ई- सिल्वर आपके डीमैट अकाउंट में होती है, जिसमें केवल सालाना डीमैट चार्ज देना पड़ता है। इसके चोरी होने का डर नहीं रहता है। इसकी सुरक्षा पर किसी तरह का पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। इसे लेकर डर भी नहीं रहता है।

5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले सिल्वर ETF

1. Nippon India Silver ETF

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ ने पिछले एक साल में निवेशकों को 34% का जोरदार रिटर्न दिया है। इस निवेश में 3 साल पैसा लगाकर इंतजार करने वालों को 49% तक रिटर्न मिला है।

2. ICICI Prudential Silver ETF

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने वाले निवेशकों को एक साल में 32% और 3 साल में 40% का मुनाफा मिला है।

3. Aditya Birla Sun Life Silver ETF

आदित्य बिरला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ ने अपने निवेशकों को 32 परसेंट का रिटर्न मिला है, जबकि 3 साल में इस ईटीएफ ने 47 परसेंट का रिटर्न दिया है।

4. HDFC Silver ETF

एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ ने अपने निवेशकों को एक साल में 32% और 3 साल में 70% का रिटर्न दिया है।

5. Axis Silver ETF

एक्सिस सिल्वर ईटीएफ ने एक साल में अने निवेशकों को 30% और तीन साल में 67% का रिटर्न दिया है।

इसे भी पढ़ें

SIP से सबसे तगड़ा रिटर्न पाने के तरीके, SIP रिटर्न कैलकुलेटर करेगा हेल्प

 

FD पर सबसे ज़्यादा ब्याज कौन दे रहा है? अक्टूबर के ये हैं TOP बैंक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती