15 शेयर से बनाए 15 हजार करोड़, मिडिल क्लास फैमिली के लड़के ने ऐसे बदली जिंदगी

मिडिल क्लास परिवार से निकले एक निवेशक ने शेयर बाजार में 15 शेयरों से 15,939 करोड़ का एम्पायर बना दिया। 30 पन्नों की बैलेंस शीट पढ़कर सही रणनीति अपनाई और यह मुकाम हासिल किया।

बिजनेस डेस्क : 15 शेयर से 15 हजार करोड़ रुपए तक का सफर तक करने वाले एक मीडिल क्लास फैमिली के लड़के ने स्टॉक मार्केट से अपनी जिंदगी बदल दी। छोटे से शहर से निकलकर दिग्गज निवेशक बनने तक इस निवेशक का नाम राधाकिशन दमानी, विजय केडिया, आशीष कचोलिया जैसे इन्वेस्टर्स की लिस्ट में आता है। वॉरेन बफेट को अपना गुरु मानने वाले ये निवेशक रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agarwal) हैं। एक मिडिल क्लास से इतना बड़ा एम्पायर बनाने की नकी कहानी काफी इंस्पायरिंग है। आइए जानते हैं उन्होंने ये सब कैसे किया...

मिडिल क्लास फैमिली में जन्म

Latest Videos

छत्तीसगढ़ के रायपुर में जन्मे रामदेव अग्रवाल ने अपनी मेहनत के दम पर आज 15,939 करोड़ रुपए की नेटवर्थ बनाई है। मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले अग्रवाल ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई करने के बाद मुंबई में सपनों को ढूंढने निकले। साल 1987 में उन्होंने अपने दोस्त मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के साथ मिलकर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज (MOFSL) शुरू की। एक सब-ब्रोकर के तौर पर करियर शुरू करने वाले अग्रवाल के पास तब सिर्फ 10 लाख रुपए का पोर्टफोलियो ही था।

शेयर बाजार में 20 करोड़ का नुकसान

हर्षद मेहता घोटाले के समय रामदेव अग्रवाल को बड़ा नुकसान हुआ। तब उनका पोर्टफोलियो 30 करोड़ से घटकर 10 करोड़ पर पहुंच गया। 20 करोड़ के नुकसान के बावजूद उन्होंने घबराने की बजाय हिम्मत से काम लिया।

15 शेयर से बदली जिंदगी

रामदेव ने एक इंटरव्यू में बताया कि 1987 से 1994 तक उन्हें लगता था कि वो काफी समझदार निवेशक हैं लेकिन 1994 में उन्हें एक दोस्त ने बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के बारें में बताया और उसकी बैलेंस शीट दी। इससे पहले वो वॉरने बफे को नहीं जानते थे। 30 पन्नों की इस बैलेंस शीट को पढ़ने के बाद उन्हें लगा कि उन्हें तो निवेश के बारें में कुछ पता ही नहीं है। तभी से उन्होंने वॉरेन बफेट को अपना गुरु मान लिया। इसके बाद वॉरेन बफेट (Warren Buffet) से मिलने अमेरिका गए। वहां से लौटकर उन्होंने अपने पोर्टफोलियो के 25 शेयर कम कर सिर्फ 15 शेयर रखे। यह फैसला उनके लिए काफी अहम साबित हुआ।

100 करोड़ का पोर्टफोलियो

साल 2000 में रामदेव अग्रवाल का पोर्टफोलियो बढ़कर 100 करोड़ हो गया। रिसर्च और डिसिप्लिन इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी से उन्होंने MOFSL को प्राइवेट इक्विटी, म्यूचुअल फंड जैसे सेक्टर्स में ग्रुप को मजबूत बनाया। इस ग्रुप का मार्केट कैप 43,090 करोड़ रुपए है।

रामदेव अग्रवाल की नेटवर्थ

साल 2024 तक रामदेव अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 15,939 करोड़ रुपए है। शेयर बाजार में निवेश में उनकी वाइफ सुनीता अग्रवाल और बेटा वैभव अग्रवाल भी उनका साथ देते हैं। कड़ी मेहनत और सही स्ट्रैटजी से वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हर निवेशक को धैर्य रखने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें

12वीं पास ने कर्ज ले कैसे खड़ी की 24000 Cr की कंपनी, सीखने लायक हैं ये 4 बातें

 

सुबह-शाम चूल्हा-चौका, दिन में ट्रेडिंग...मंथली 1.5 Lakh कमाती है ये हाउसवाइफ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts