शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 63588 अंकों के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंचा Sensex

Published : Jun 21, 2023, 11:28 AM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 12:09 PM IST
Sensex New Record

सार

हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार 21 जून को सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान इसने जैसे ही 63,588.31 के लेवल को छुआ, इसके साथ ही अब तक के हाई लेवल 63,583.07 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

Sensex New Record: शेयर बाजार ने हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार 21 जून को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने जैसे ही 63,588.31 के लेवल को छुआ, इसके साथ ही अब तक के हाई लेवल 63,583.07 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि सेंसेक्स ने ये रिकॉर्ड 7 महीने पहले यानी दिसंबर, 2022 में बनाया था।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेंसेक्स में तेजी की वजह से बीएसई मेटल्स इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती सत्र में सबसे ज्यादा तेजी पावर, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट और टेलीकम्युनेकिशंस स्टॉक्स में देखी गई।

सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई

फिलहाल सेंसेक्स में 11 अंकों की तेजी है और यह 63440 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 18 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18834 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 159 अंकों की तेजी के साथ 63,327 के लेवल पर क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी में 61 अंको की बढ़त थी और ये 18,816 के लेवल पर बंद हुआ था।

ये रहे बाजार के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स

शेयर बाजार में टॉप गेनर्स की बात करें तो इनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, HDFC बैंक, विप्रो, HDFC, हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और एलएंडटी रहे। वहीं टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स में रहे।

31 साल में 59,000 अंक बढ़ा सेंसेक्स

25 जुलाई 1990 को सेंसेक्स पहली बार 1 हजार के लेवल पर पहुंचा था। इसके बाद 1 हजार से 10 हजार तक पहुंचने में इसे 16 साल लगे और फरवरी, 2006 में इसने इस लेवल का छुआ। वहीं, 10 हजार से 60 हजार पहुंचने में इसे 15 साल का समय लगा। सेंसेक्स ने 2021 में ही 60 हजार का लेवल टच कर लिया था।

ये भी देखें : 

ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, सिर्फ 1 की कीमत में बन जाएगी 'विकी डोनर' जैसी पूरी फिल्म

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग