ऑर्डर के दम पर रॉकेट बने डिफेंस स्टॉक्स! निवेशकों की हो गई Happy Diwali

दिवाली से पहले शेयर बाजार में गिरावट के बीच डिफेंस शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पारस डिफेंस और DCX सिस्टम्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इन शेयरों में जबरदस्त उछाल है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 30, 2024 9:27 AM IST

बिजनेस डेस्क : दिवाली से एक दिन पहले 29 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट है। दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स करीब 390 अंकों की गिरावट के साथ 79,979 के लेवल और निफ्टी 111 अंक गिरकर 24,355 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 के 24 शेयरों में ही तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच कुछ डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks) का जोश हाई है। ऑर्डर के दम पर इनके शेयरों में तेजी बनी हुई है। बुधवार को डिफेंस सेक्टर के एक दो नहीं बल्कि कई शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। पारस डिफेंस (Paras Defence & Space Technology) और DCX Systems के स्टॉक्स में तो 5% का अपर सर्किट भी हिट हुआ है। DCX सिस्टम्स में लगादार दूसरे दिन अपर सर्टिक लगा है। आइए जानते हैं इन शेयरों का हाल...

Paras Defence Share में अपर सर्किट

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी डिफेंस सेक्टर की टियर-2 इंजीनियरियंग कंपनी है। बुधवार को इसके शेयर पर 5% का अपर सर्किट लगा। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 1,007.90 रुपए पर लॉक था। ऐसा कंपनी को ऑर्डर मिलने के चलते हुआ है।

Latest Videos

पारस डिफेंस शेयर को कितना बड़ा ऑर्डर मिला है

Opto Electronics Factory (OLF) ने पारस डिफेंस को 42 करोड़ का ऑर्डर दिया है। इसके तहत पारस डिफेंस कंपनी 5 सालों के लिए थर्मल इमेजिंग फायर कंट्रोल सिस्टम (TIFCS) के लिए 5 टाइप की इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सब-सिस्टम की सप्लाई देगी। ये सिस्टम ओएलएफ सार्वजनिक उपक्रम India Optel Ltd की यूनिट है, जो भारतीय सेना को इन सिस्टम्स की डिलीवरी करता है। कंपनी को यह ऑर्डर 2 साल के अंदर पूरा करना होगा।

DCX Systems Share में दूसरे दिन भी अपर सर्किट

डिफेंस सेक्टर के दूसरे स्टॉक DCX Systems के शेयर में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर ने अपर सर्किट को हिट किया है। दोपहर 2.30 बजे तक शेयर का भाव 337.50 रुपए पर रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Lockheed Martin Global Inc से उसकी सब्सिडियरी कंपनी Raneal Advanced Systems Private Limited को 379 करोड़ का बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चिरंग सर्विसेज में काम करती है और उसका आउटलुक भी अच्छा है।

इन डिफेंस स्टॉक्स में भी तेजी

डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में बुधवार 30 अक्टूबर BEL में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। यह शेयर 2% उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, Mishra Dhatu Nigam के स्टॉक्स भी 2% तक बढ़े हैं। Garden Reach Shipbuilder भी 4% तक की तेजी आई है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

खुल जाएंगे तरक्की के द्वार, इस Diwali खरीदकर 1 साल रख लें 10 Stocks!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!
Ayodhya Deepotsav: पुष्पक विमान से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई भव्य शोभायात्रा, देखें Photos
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली