5 शेयर, 8 हफ्ते और कई गुना हो गई दौलत..कैसे इस लड़की ने शेयर बाजार से छापे नोट

Published : Oct 10, 2024, 09:42 PM IST
Stock market positive stories

सार

स्टॉकहोम की सिंगर बिशात अराया ने संगीत के साथ-साथ शेयर बाजार में भी अपनी पहचान बनाई है। महामारी के दौरान निवेश की अहमियत समझते हुए उन्होंने कुछ ही समय में शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा कमाया।

बिजनेस डेस्क। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती...ये पंक्तियां स्टॉकहोम की मशहूर सिंगर और शेयर ट्रेडर बिशात अराया पर बखूबी जमती हैं। अराया पेशे से गायक और संगीतकार हैं। 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना लिखा था और उसी वक्त अपने स्कूल फेयरवेल में परफॉर्म करते हुए ये तय कर लिया था कि उन्हें आगे इसी पेशे में उतरना है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यही वजह है कि अराया सिंगर होने के साथ ही अब एक प्रोफेशनल शेयर ट्रेडर भी बन चुकी हैं।  

फाइनेंस के मामले में थोड़ा बिखरे हुए होते हैं गीत-संगीत से जुड़े लोग
बिशात अराया का जन्म स्वीडन के साउथ में स्थित गोथेनबर्ग शहर में हुआ। बतौर सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर अराया ने काफी काम किया। उन्होंने लंदन, बर्लिन, लॉस एंजिलिस और स्टॉकहोम जैसे कई शहरों में शोज किए। बिशात के मुताबिक, आमतौर पर कलाकार खासकर संगीत और गायकी से जुड़े लोग फाइनेंस के मामले में काफी बिखरे हुए होते हैं। उन्हें फाइनेंस को मैनेज करने में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं होता है। पहले मेरे साथ भी ऐसा ही था, लेकिन 2019 में आई एक महामारी ने मुझे इसके प्रति जागरुक किया।

फिर एक महामारी ने जलाई मेरे दिमाग की बत्ती
बिशात अराया के मुताबिक, कोरोना वायरस संकट के दौरान मुझे पैसे बचाने और सही जगह निवेश करने का महत्व पता चला। इसी समय मुझे अहसास हुआ कि मुझे हर महीने कुछ पैसे बचाकर जितना हो सके उसे अच्छे शेयरों में निवेश करना चाहिए। चूंकि मैंने नौकरियों के अलावा अपने सिंगिंग प्रोफेशन से भी काफी पैसा कमाया था, इसलिए मुझे निवेश के लिए ज्यादा रकम का इंतजाम करने की टेंशन नहीं थी।

पैसा था, पर शेयर बाजार की समझ नहीं..

बिशात अराया के पास निवेश के लिए पैसा तो था, लेकिन शेयर बाजार की समझ बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने एक दोस्त से बात की जो शेयर मार्केट के बारे में जानता था। उसकी सलाह पर ही अराया ने स्टॉक मार्केट से जुड़ी कुछ किताबें पढ़ीं और कुछ दिनों तक शेयर बाजार को गहराई से समझा। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का अंदाजा लगाने के लिए बिशात अराया ने एक ऐप का इस्तेमाल शुरू किया। इसके बाद स्टॉक ट्रेडिंग में उनकी रुचि बढ़ी और उन्होंने काफी कुछ सीखा।

5 शेयर, जिन्होंने दिया छप्परफाड़ पैसा

बिशात अराया ने निवेश के लिए 5 शेयर चुने। ये स्टॉक वोल्वो, पावर सेल, एराइज, बियॉन्ड मीट और बैम्बूसर हैं। इन शेयरों में निवेश कर उन्होंने बेहद कम वक्त में ही जमकर पैसा कमाया। बिशात के मुताबिक, सिर्फ 8 हफ्तों में ही मैंने वोल्वो पर 30% और बैम्बूसर पर 50% से ज्यादा कमाई की। इसके अलावा लाइव वीडियो शॉपिंग टेक्नीक के साथ काम करने वाले एक स्वीडिश स्टार्ट-अप और अपने EPR Properties स्टॉक से कई गुना पैसा बनाया। पहले की तुलना में अब उनका पोर्टफोलियो 60% से ज्यादा बढ़ चुका है। अराया कहती है- मैं जानती हूं कि ये कोई आम बाजार नहीं है, लेकिन सही रणनीति और धैर्य के साथ आप इससे पैसा बना सकते हैं।

ये भी देखें: 

250 रुपए कमाने वाला 17 साल का लड़का कैसे बना 25000 Cr. का मालिक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर