मार्केट एक्सपर्ट ने मेटल और माइनिंग सेक्टर के एक शेयर में तेजी की संभावना जताई है। यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ में आने वाली तेजी इसका मुख्य कारण बताई जा रही है।
बिजनेस डेस्क : नए साल में दमदार आगाज के बाद शेयर मार्केट (Share Market) में एक बार फिर गिरावट आ गई है। इस साल बाजार से हर किसी को बड़ी उम्मीदें हैं। कई शेयर जोरदार प्रदर्शन कर सकते हैं। 2025 के लिए ब्रोकरेज फर्म ने मेटल और माइनिंग सेक्टर के एक शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। यह शेयर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel And Power Ltd) का है। 1 जनवरी 2025 की सुबह 10.30 बजे तक शेयर 923.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, आने वाले समय में इसमें अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है। जानिए शेयर कहां तक जा सकता है...
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) बुलिश हैं। इस शेयर में बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 से कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ एक बार फिर शुरू हो सकते हैं। जिसका फायदा निवेशकों को मिलेगा और शानदार रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर में खरीदारी की राय देते हुए 1,292 रुपए का टारगेट प्राइस (Jindal Steel And Power Share Price Target) दिया है। इस शेयर ने एक साल में बेहतरी रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर 24% तक ऊपर चढ़ा है। पिछले एक महीने में इसमें 2.68% की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई 1,097 रुपए और 52 वीक का लो 687 रुपए है।
ब्रोकरेज नुवामा का कहना है कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड अभी पेलेट प्लांट में चल रही देरी को खत्म करने में लगा है। इसके बाद कंपनी का स्टील वॉल्यूम वित्त वर्ष 2026 में मौजूदा क्षमता से 8.3 मैट्रिक टन से रैंप अप होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 के पहले क्वार्टर से कोल ब्लॉक से जुड़ी माइनिंग अप्रूवल के फाइनल फेज में है। वित्त वर्ष 2025 के चौथे क्वार्टर से सरकार से जुड़े कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने की संभावाएं हैं, जो कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 11,248 करोड़ रुपए रही है। सितंबर तिमाही में टैक्स भरनेके बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 860 करोड़ रुपए रहा है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
मुकद्दर बदलने वाला शेयर! पांच साल पहले सिर्फ 3 पैसे का, अब इतनी कीमत
हींग लगी, न फिटकरी...₹1.5 के शेयर ने लाख रुपए को बनाया 1 करोड़