1 जनवरी 2025 से RBI तीन तरह के बैंक अकाउंट बंद कर रहा है। इनमें जीरो बैलेंस, इनएक्टिव और डॉरमेंट खाते शामिल हैं। ऐसा धोखाधड़ी रोकने और डिजिटलाइजेशन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
Bank Account Closed: नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी, 2025 से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के साथ ही रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सिस्टम में भी कुछ बदलाव करने का ऐलान किया है, जिसका असर देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 1 जनवरी, 2025 से तीन तरह के अकाउंट बंद हो जाएंगे। इनमें जीरो बैलेंस अकाउंट, लंबे समय से इनएक्टिव अकाउंट और डॉरमेंट अकाउंट शामिल हैं।
जिन बैंक अकाउंट में पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है, उन्हें इनएक्टिव कैटेगरी में मानकर बंद किया जाएगा। हालांकि, ग्राहक चाहें तो बाद में अपने बैंक से संपर्क कर इसे दोबारा एक्टिव करा सकते हैं। ये फैसला अकाउंट की धोखाधड़ी रोकने के लिए लिया गया है।
ऐसे अकाउंट जिनमें लंबे समय से कोई पैसा नहीं है। यानी शून्य बैलेंस वाले खाते भी 1 जनवरी से बंद कर दिए जाएंगे। रिजर्व बैंक ने इन खातों को बंद करने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि इनका गलत इस्तेमाल न हो। अगर आपके खाते में भी लंबे समय से जीरो बैलेंस है, तो फौरन अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर KYC अपडेट कराएं।
डोरमेंट अकाउंट की कैटेगरी में वो खाते शामिल हैं, जिनमें दो साल या उससे भी ज्यादा वक्त से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे अकाउंट साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर रहते हैं और वो इन्हें हैक करके ठगी को अंजाम देते हैं। इन खातों को भी 1 जनवरी, 2025 से बंद करने का फैसला किया गया है।
रिजर्व बैंक ने इन तीन तरह के खातों को बंद करने का फैसला लिया है, जिससे धोखाधड़ी रोकने, बैंकिंग सेक्टर में पारदर्शिता लाने, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और साइबर फ्रॉड के रिस्क को कम करने में मदद मिलेगी।
ये भी देखें :
ITR: अब 15 जनवरी तक फाइल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न, लेकिन इस शर्त के साथ
नौकरियों की भरमार: अगले 5 साल में पांच लाख नई JOBS देगा TATA ग्रुप