यूपी का लड़का बना शेयर बाजार का उस्ताद, हर दिन रहा करोड़ों छाप! कभी बेचने पड़े थे बीवी के गहने

Published : Feb 19, 2025, 09:00 PM IST
Investor

सार

यूपी का एक लड़का मुंबई नौकरी करने आया लेकिन उसकी दिलचस्पी शेयर बाजार में आ गई। आधी सैलरी से ट्रेडिंग की शुरुआत करने के बाद कई नुकसान भी उठाने पड़े। आज सबसे सफल निवेशकों में नाम आता है।

Share Market Success Story : शेयर मार्केट इन दिनों जिस चाल से चल रहा है, उसे देख कई निवेशकों के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। कई स्टॉक्स दिन में ही तारे दिखा रहे हैं। हालांकि, बाजार का बॉस बनने के लिए धैर्य और समय देने की जरूरत होती है। ऐसा करने वालों को जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद ज्यादा रहती है। ऐसी ही एक कहानी है यूपी के रहने वाले एक ठेठ आदमी की, जो आज स्टॉक मार्केट का उस्ताद है और हर दिन लाखों-करोड़ों बनाता है।

शेयर बाजार का उस्ताद यूपी का लड़का 

यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले घनश्याम यादव हैं। 2005 में गांव छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गए और यहीं से ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी करने लगें और इसी दौरान शेयर बाजार में दिलचस्पी जगी। उनकी मंथली सैलरी जितनी होती थी, उसका आधा अपने ट्रेडिंग अकाउंट में डाल देते थे। शुरुआत में उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। लगातार होते नुकसान के बाद घनश्याम ने कुछ दिनों के लिए ट्रेडिंग से दूरी बना ली। एक समय तो ऐसा भी आया जब उन्हें ट्रेडिंग में हुए बड़े नुकसान की भरपाई के लिए पत्नी के 5 लाख के गहने तक बेचने पड़े।

ट्रेडिंग में शानदार वापसी 

करीब 6-8 महीने तक ट्रेडिंग से दूर करने के बाद घनश्याम यादव (Ghanshyam Yadav) ने एक बार फिर से शुरुआत की और धीरे-धीरे प्रॉफिट बुक करने लगे। उनका कहना है कि गलतियों से सीखना बेहद जरूरी है। ट्रेडिंग में अच्छी कमाई होने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आज सबसे सक्सेसफुल ट्रेडर में से एक हैं।

शेयरों का शेर बना ये मल्टीबैगर! 3 साल में 5 LAKH के बना दिए डेढ़ करोड़ 

दोस्त के पिताजी से मिला ट्रेडिंग का आइडिया घनश्याम यादव बैंक निफ्टी (Nifty Bank) ऑप्शन में ट्रेडिंग कर अच्छी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेयर बाजार में उनका सफर साल 2010 में शुरू हुआ था। एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें शेयर मार्केट में निवेश का आइडिया अपने दोस्त के पिताजी से मिला था।

एक दिन में कमाए 2 करोड़ रुपए 

घनश्याम यादव ने अपने प्रॉफिट को लेकर बताया कि उन्हें एक दिन में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है। हालांकि, एक-एक दिन में 40 लाख रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा है। उनका एक Youtube चैनल भी है, जिस पर वे करीब-करीब अपना हर दिन का प्रॉफिट और ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बताते हैं।

इसे भी पढ़ें 

शेयरों का बाजीगर! फार्मा Stock ने 2 दिन में कराई निवेशकों की चांदी 

 

शेयर जिसने खड़ा किया नोटों का बुर्ज खलीफा, 444 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला Stock 

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन