1 लॉट में 6000 शेयर, प्राइस बैंड 20-25 रुपए, अगले हफ्ते आ रहा इस कंपनी का IPO

टेक्‍सटाइल सेक्टर की कंपनी नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स इंडिया लिमिटेड का IPO 8 नवंबर को खुल रहा है। इसमें 12 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं और अलॉटमेंट 13 नवंबर को किया जाएगा। 

 

बिजनेस डेस्क : इन दिनों शेयर बाजार में IPO की चर्चा खूब है। आए दिन बाजार में किसी न किसी कंपनी का आईपीओ लिस्ट हो रहा है। अगरे हफ्ते टेक्‍सटाइल सेक्टर की एक SME कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इस कंपनी का नाम नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स इंडिया लिमिटेड (Neelam Linens And Garments India Pvt Ltd) है। 8 नवंबर को कंपनी का आईपीओ खुल जाएगा। जिसकी लास्ट डेट 12 नवंबर होगी। आइए जानते हैं इस आईपीओ का प्राइस बैंड, फ्रेश इश्यू और लॉट साइज समेत अन्य डिटेल्स...

Neelam Linens And Garments India Pvt Ltd IPO

सॉफ्ट होम फर्निशिंग कंपनी नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 20 से 24 रुपे तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जर‍िए 13 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ के जरिए कुल 54.18 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है, मतलब प्रमोटर्स अपने शेयर बेच नहीं रहे हैं।

Latest Videos

Neelam Linens IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ के एक लॉट में 6,000 शेयर होंगे। मतलब रिटेल निवेशकों को इसमें पैसा लगाने के लिए 6,000 शेयरों का एक लॉट लेना होगा। अगर 24 रुपए का प्राइस बैंड आधार बनता है तो एक लॉट की कीमत कम से कम 144,000 रुपए होंगे। हाई नेटवर्थ वाले कम से कम दो शेयरों के लिए 288,000 रुपए की बिड लगा सकते हैं।

Neelam Linens IPO Allotment Date

आईपीओ का आधार हिस्‍सा योग्‍य संस्‍थागत खरीदारों के लिए, 15% नॉन इंस्‍ट्रीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर, 2024 को किया जाएगा। नीलम लिनेन और गारमेंट्स का आईपीओ 18 नवंबर को NSE पर लिस्ट होगा।

नीलम लिनेन और गारमेंट्स क्या करती है

यह टेक्‍सटाइल सेक्टर की कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर महाराष्‍ट्र में है। यह एकसॉफ्ट होम फर्निशिंग फर्म है, जो अमेरिका (USA), ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों तक अपनी सर्विसेज देती है। कंपनी बेडशीट, डुवेट कवर, तकिया कवर, तौलिए, दोहर, गलीचे, शर्ट और कपड़े बनाती है। कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। पहली भिवंडी और दूसरी ठाणे में है। कंपनी के घरेलू कस्टमर्स में विजय सेल्स, अमेज़ॅन, मीशो और एमर्सन स्टोर हैं। ग्लोबल मार्केट में यूएस पोलो एसोसिएशन, लिनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया, बिग लॉट्स, मंगलवार मॉर्निंग, TJX, पेम अमेरिका, ओशन स्टेट जॉब लॉट और 99 सेंट्स जैसे स्टोर्स हैं। कंपनी हर दिन 4,000 सेट बनाती है, जो इसकी क्षमता से करीब 2 हजार कम है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150

 

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025