बाजार की उतार-चढ़ाव में पांच शेयर 15 दिनों में पैसा बनाकर दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। अभी भी शेयर जोश भर रहे हैं.
बिजनेस डेस्क : साल 2025 के तीसरे ही दिन ही बाजार की चाल भले ही सुस्त पड़ गई हो लेकिन 5 शेयरों का जोश हाई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट है। निफ्टी-50 के ज्यादातर शेयर टूट गए हैं। ऐसे में इन पांचों स्टॉक्स में उछाल आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने (Axis Direct) 15 दिनों के लिए इन स्टॉक्स (Stocks to Buy) को खरीदने की सलाह दी है। देखिए लिस्ट...
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इंवेस्टमेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Jio Financial Services Share Price Target) 337 रुपए दिया है। इस पर 300 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है। अभी यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा चढ़कर 308.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर 15 दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ सकता है।
15 दिनों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने पर्सनल केयर इमामी कंपनी के शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Emami Share Price Target) 683 रुपए और स्टॉपलॉस 595 रुपए का दिया है। अभी शेयर करीब एक फीसदी की बढ़त बनाए हुए है और 614.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 15 दिनों में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।
मल्टीबैगर स्टॉक और पावर सेक्टर की कंपनी वॉरी एनर्जी के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस (Waaree Energies Share Price Target) 3,101 रुपए का दिया है। इस पर 2,813 रुपए का स्टॉपलॉस भी मेंटेन करना है। अभी यह शेयर 2,833.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से मकर संक्रांति के आसपास तक इसका रिटर्न करीब 9% तक हो सकता है।
15 दिनों के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म ने फोर्टिस हेल्थकेयर कंपनी के स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Fortis Healthcare Share Price Target) 805 रुपए और स्टॉपलॉस 717.50 रुपए बताया है। अभी यह शेयर 1.76 फीसदी की तेजी बनाए हुए है और 730.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आने वाले 15 दिनों में शेयर करीब 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
एक्सिस डायरेक्ट ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के शेयर को भी 15 दिनों के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (Dilip Buildcon Share Price Target) 496 रुपए और स्टॉपलॉस 473.95 रुपए दिया है। अभी शेयर 3.75 फीसदी की तेजी के साथ 468.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर 15 दिनों में करीब चार फीसदी ऊपर जा सकता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
मुकद्दर बदलने वाला शेयर! पांच साल पहले सिर्फ 3 पैसे का, अब इतनी कीमत
सालों-साल कम नहीं होगा पैसा, अगर खरीद लिए ये 7 Stocks!