सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त बूस्ट, जानें शेयर बाजार में उछाल की 5 बड़ी वजहें

Published : May 12, 2025, 09:53 AM IST

Share Market Rally Factors: भारत-पाक के बीच शांति की हवा चलते ही शेयर बाजार में बड़ा जंप आया है। सोमवार की सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 1750 अंक उछलकर 81200 के ऊपर और निफ्टी 550 अंक की तेजी से 24550 पार पहुची।  

PREV
15
1. युद्धविराम इफेक्ट

भारत-पाकिस्तान में जंग के हालात के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई। इससे तनाव में नरमी आई और निवेशकों ने राहत की सांस ली। जिसका असर शेयर बाजार पर दिख रहा है।

25
2. महंगाई का मेगा मोमेंट

रिटेल महंगाई अप्रैल 2025 के आंकड़े 13 मई 2025 को आएंगे। उम्मीद है अप्रैल की CPI महंगाई 3% से नीचे जा सकती है, जो बाजार के लिए पॉजिटिव सिग्नल है। जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट में बूम आया है।

35
3. तिमाही नतीजों में सरप्राइज

MRF, PNB, HPCL, अडाणी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के तिमाही रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

45
4. FII का फुल सपोर्ट

विदेशी निवेशक (FIIs) लगातार खरीदारी में लगे हुए हैं, बीते हफ्ते 5087 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे बाजार में बूम आया है। सिर्फ 8 मई को FII ने 2007 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे। अप्रैल महीने में FII की कुल खरीदारी 2735 करोड़ रुपए की रही। वहीं, घरेलू निवेशकों की खरीदारी भी जोश में है। पूरे अप्रैल में 28,228 करोड़ रुपए का निवेश आया।

55
5. दुनियाभर के शेयर बाजार का असर

जापान का निक्केई 37,520 के आसपास ट्रेड कर रहा है। कोरिया का कोस्पी 0.41% ऊपर 2,588 पर है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 156 पॉइंट चढ़कर 23,024 पर, चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ा माइनस में 3,355 पर बंद हुआ। अमेरिका का हाल थोड़ा मिक्स्ड रहा। डाउ जोंस 119 पॉइंट गिरा, नैस्डेक थोड़ा हरे निशान पर बंद हुआ। S&P 500 हल्की कमजोरी में बंद हुआ।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories