शेयर बाजार शनिवार को भी खुलेगा, जानें आप ट्रेडिंग कर पाएंगे या नहीं?

Published : Sep 05, 2025, 04:29 PM IST
Rakshabandhan Special Share

सार

Share Market Saturday Trading Schedule: शनिवार को BSE और NSE मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे। इसमें इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और कमोडिटी सभी सेगमेंट शामिल हैं। मॉक ट्रेडिंग का उद्देश्य ट्रेडिंग सिस्टम की प्रैक्टिस है। जानिए पूरा शेड्यूल...

Saturday Stock Market Open: इस बार शनिवार, 6 सितंबर 2025 को भी शेयर बाजार खुलेगा। दोनों एक्सचेंज BSE-NSE एग्जिक्यूटिव और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे। यह सेशन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट में होगा। मॉक ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य ट्रेडिंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर को टेस्ट करना, इमरजेंसी प्रोसीजर की प्रैक्टिस करना और नए सिस्टम्स को बिना फाइनेंशियल रिस्क के समझना है। यहां जानिए पूरा शेड्यूल...

स्टॉक मार्केट मॉक ट्रेडिंग में क्या-क्या कर सकते हैं?

BSE की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, थर्ड-पार्टी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने वाले ट्रेडिंग मेंबर्स भी इस सेशन का फायदा उठा सकते हैं। सेशन के दौरान आप कॉल ऑक्शन, रिक्स-रिडक्शन मोड, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील्स जैसी सुविधाओं की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके साथ ही, BOLT Pro TWS वर्जन 12.03 भी रिलीज होगा, जिससे ट्रेडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: इक्विटी मार्केट्स (BSE)

सेशनसमय
लॉग-इन10:15 AM-10:45 AM
मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो10:45 AM-11:00 AM
प्री-ओपन (ऑर्डर एंट्री)11:00 AM-11:08 AM
प्री-ओपन (मैचिंग)11:08 AM-11:15 AM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग T+111:15 AM-3:30 PM
कंटीन्यूअस ट्रेडिंग T+011:15 AM-1:30 PM
स्पेशल प्री-ओपन IPO और री-लिस्टेड स्क्रिप्स11:00 AM-12:00 PM
पीरियॉडिक कॉल ऑक्शन11:30 AM-3:30 PM
क्लोजिंग3:30 PM-3:40 PM
पोस्ट-क्लोजिंग3:40 PM-3:50 PM

नोट: प्री-ओपन और कॉल ऑक्शन के आखिरी मिनट में रैंडम स्टॉपेज हो सकता है।

मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: इक्विटी डेरिवेटिव्स

लॉग-इन: 10:15 AM-11:15 AM

कंटीन्यूअस ट्रेडिंग: 11:15 AM-3:30 PM

मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: करेंसी डेरिवेटिव्स

लॉग-इन: 10:15 AM-11:00 AM

कंटीन्यूअस ट्रेडिंग (करेंसी और क्रॉस करेंसी): 11:00 AM-3:30 PM

ट्रेड मॉडिफिकेशन: 3:40 PM

नोट: ये सिर्फ टेस्टिंग और परिचय के लिए है। कोई मार्जिन, पे-इन या पे-आउट या कानूनी अधिकार लागू नहीं होंगे।

मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: कमोडिटी डेरिवेटिव्स

लॉग-इन: 10:15 AM-11:00 AM

कंटीन्यूअस ट्रेडिंग: 11:00 AM-3:30 PM

नोट: BOLT Pro TWS वर्जन 12.03 की रिलीज भी इसी दिन होगा।

मॉक ट्रेडिंग शेड्यूल: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स

सेशनसमय
लॉग-इन10:15 AM-11:00 AM
प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री11:00 AM-11:08 AM
मैचिंग पीरियड11:08 AM-11:15 AM
कॉन्टिन्यूस ट्रेडिंग11:15 AM-3:30 PM
ब्लॉक डील विंडो12:00 PM-12:15 PM
क्लोजिंग3:30 PM-3:40 PM
पोस्ट-क्लोजिंग3:40 PM-3:50 PM

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर