भाई वाह! 1 साल में ₹1200 हुआ डेढ़ रुपए का शेयर,कंपनी की कमाई भी जीरो!

सब टीवी नेटवर्क के शेयर में पिछले एक साल में 71,000% का रिटर्न मिला है। 7 महीनों से लगातार अपर सर्किट लगने के बावजूद, कंपनी की कमाई नहीं है। इस पेनी स्टॉक ने 1 लाख लगाने वालों को करोड़पति बना दिया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 24, 2024 6:45 AM IST / Updated: Oct 24 2024, 12:27 PM IST

बिजनेस डेस्क : दिवाली से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं, जिनमें तेजी लगातार बनी हुई है। कई स्टॉक की रिटर्न देखकर तो हर कोई हैरान है। ऐसा ही एक स्टॉक है Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd (SABTNL)...इस पेनी स्टॉक को सब टीवी नेटवर्क के नाम से भी जानते हैं। इसने पिछले एक साल में 71,000% का भारी-भरकम रिटर्न (SABTNL Share Return) दिया है। इसमें महीनों से अपर सर्किट पर सर्किट लग रहा है। सबसे बड़ी बात कि कंपनी में पिछले 7 महीने से कोई सेलर ही नहीं है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

Sri Adhikari Brothers Televisn Ntwrk Ltd Share Price

गुरुवार, 24 अक्टूबर को यह शेयर दोपहर 12 बजे तक 1,202.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक बार फिर 2% की बढ़त के साथ इसमें अपर सर्किट लगा है। 3 अप्रैल 2024 से लेकर अब तक इस स्टॉक में हर ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट लगा है। इस स्टॉक की मार्केट कैप (SABTNL M-Cap) भी 3,000 करोड़ तक पहुंच चुका है।

Latest Videos

कमाई नहीं फिर भी भाग रहा शेयर

सब टीवी के शेयर में बहुत कम क्वांटिटी में ट्रेडिंग होना है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के मुताबिक, 24 अक्टूबर 2024 को सब टीवी के स्टॉक में टोटल बाइंग क्वांटिटी 1,245 शेयर ही है। मतलब यह लो वॉल्यूम में ट्रेडिंग है। इसके शेयर में तेजी तो है लेकिन कंपनी की कमाई नहीं है। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी में 5.61 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जो जून 2024 को स्माप्त तिमाही में कवर हुआ लेकिन कंपनी की कमाई नहीं हुई। मार्च 2024 तक इसका EPS नेगेटिव था, जो जून 2024 को समाप्त तिमाही में 0.03 रुपए हुआ लेकिन ये भी काफी कम है। इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो (PE) नेगेटिव है, क्योंकि कंपनी की कमाई नहीं हो रही है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी -149.33 बना है।

बेहद कमजोर हैं शेयर के फंडामेंटल

श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर में होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 59.33%, पब्लिक के पास 40.67% की होल्डिंग है। कंपनी के फंडामेंटल्स बेहद कमज़ोर हैं, लेकिन शेयर की कीमत पिछले 7 महीने से लगातार बढ़ रहे हैं। 1 साल पहले अगस्त में इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) की कीमत 1.40 रुपए थे, जो अब बढ़कर करीब 1200 रुपए पहुंच गए हैं। मतलब इसमें 1 लाख रुपए लगाने वाले भी करोड़पति बन गए हैं। इस शेयर का 52 वीक लो 1.26 रुपए है।

क्या करती है कंपनी

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड की बात करें तो यह एक मीडिया कंपनी है। यह अलग-अलग ब्रॉडकास्टर्स, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्क्स के लिए कंटेंट प्रोडक्शन और कंटेंट के सिंडिकेशन सेक्टर में काम करती है। कंपनी की स्थापना साल 1994 में हुई थी। तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयर तेजी से भागे हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1 लाख बन गए एक करोड़, इस फंड में पैसा लगाने वाले हो गए मालामाल

 

शेयर हो तो ऐसा! 5 साल का समय...और 10 के बना दिए सीधे 53 लाख

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिवाली पर इन 5 राशि के जातकों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, जमकर होगी धनवर्षा
भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ा भारी, खतरे में आई कुर्सी । Justin Trudeau
महाराष्ट्र चुनाव: Shivsena UBT ने CM Shinde के सामने कर दिया बड़ा खेल
'भारत युद्ध का नहीं बल्कि...' BRICS Summit में क्या बोले PM Modi?
कितनी अमीर हैं Priyanka Gandhi, 1st टाइम सामने आई संपत्ती की एक-एक डिटेल। Priyanka Gandhi