100 शेयर हो गए 7000, भूले-बिसरे Stocks ने बंदे को रातोरात बनाया करोड़पति

85 साल के एक बुज़ुर्ग ने दोस्त के कहने पर सालों पहले कुछ शेयर खरीदे और भूल गए। इन भूले-बिसरे शेयरों की बदौलत अब वो करोड़पति बन गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

बिजनेस डेस्क। कहते हैं, जब किस्मत मेहरबान होती है तो लक्ष्मी आपके पास चलकर आती है। ऐसा ही कुछ हुआ 85 साल के एक बूढ़े शख्स के साथ, जिसने एक दोस्त के कहने पर कुछ शेयर खरीदे थे। इन्हें खरीदने के बाद वो भूल गया कि उसके पाछ कुछ स्टॉक्स पड़े हैं। हालांकि, बाद में जब पता चला तो उन शेयरों की बदौलत बंदा रातोरात करोड़पति बन गया। जानते हैं आखिर क्या है किस्सा?

बेंगलुरू के रहने वाले जगन्नाथ (बदला हुआ नाम) 60 के दशक में नौकरी की तलाश में खाड़ी देश पहुंचे। पेशे से इंजीनियर जगन्नाथ ने दुबई में काम शुरू किया और अच्छा पैसा बनाया। नौकरी के दौरान उनके साथ काम करने वाले शख्स ने उन्हें शेयर मार्केट के बारे में बताया। हालांकि, जगन्नाथ को इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा। फिर भी दोस्त के कई बार जोर देने पर उन्होंने भारत की मशहूर FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के 100 शेयर खरीद लिए। उस दौर में शेयरों की खरीद-फरोख्त ऑनलाइन नहीं थी, इसलिए उन्हें इन शेयरों के बदले सर्टिफिकेट मिले।

Latest Videos

रिटायरमेंट के बाद नौकरी छोड़ बच्चों के पास लौटे जगन्नाथ

कुछ साल तक दुबई में नौकरी करने के बाद जगन्नाथ जब रिटायर हुए तो वे अपने बच्चों के पास भारत लौट आए। उनके बच्चे भी अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर रहे हैं। पिता की दवाइयों से लेकर उनके इलाज का पूरा खर्च अब बच्चे ही उठा रहे हैं।

HUL के 100 शेयर खरीदे और भूल गए

जगन्नाथ ने दोस्त के कहने पर किसी तरह 100 शेयर तो खरीद लिए लेकिन स्टॉक मार्केट में कोई दिलचस्पी न होने की वजह से वो धीरे-धीरे इन्हें भूल गए। उन्होंने इन शेयरों का जिक्र न तो अपने किसी दोस्त से किया और ना ही परिवारवालों से।

50-60 साल में 100 शेयर हो गए 7 हजार

पिछले 50-60 सालों में जगन्नाथ द्वारा खरीदे गए 100 शेयर कई बार कंपनी के बोनस शेयरों के ऐलान से अब बढ़कर 7000 हो चुके थे। यानी पिछले 5 से 6 दशक में उनके द्वारा खरीदे गए शेयरों की संख्या 70 गुना से ज्यादा हो चुकी थी। हालांकि, उन्हें इसका जरा भी अहसास नहीं था।

1.77 करोड़ हुई शेयरों की कीमत

हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर फिलहाल 2528 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। यानी जगन्नाथ के खरीदे गए वो 100 शेयर जो अब बढ़कर 7000 हो चुके थे, उनकी वर्तमान कीमत 1.77 करोड़ रुपए हो चुकी है। मतलब एक तरह से अनजान शेयरों ने शख्स को रातोरात करोड़पति बना दिया। इस पैसे से उन्होंने एक नया घर खरीदने के साथ ही कुछ पैसा बच्चों और फैमिली पर खर्च किया है।

कैसे मिली भूले-बिसरे शेयरों की कीमत 

वेल्थ रिकवरी फर्म GLC ने जगन्नाथ की काफी मदद की, जिसकी बदौलत उन्हें अपने भूल-बिसरे शेयरों की सही कीमत मिल पाई। 85 साल के हो चुके जगन्नाथ के परिजनों को भी पहले बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ कि उनके पिता ने बरसों पहले कोई इस तरह का इन्वेस्टमेंट किया होगा। ऐसा इसलिए भी था, क्योंकि उनके पिता ने कभी गलती से भी शेयर बाजार का जिक्र नहीं किया।

ये भी देखें: 

5 शेयरों ने बदली किस्मत, कैसे 460 करोड़ की मालकिन बनी ये बंदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़