30 पैसे के एक शेयर ने पांच साल में 26000% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर में कुछ हजार निवेश करने वाले भी मालामाल बन गए हैं। शुक्रवार, 20 दिसंबर को शेयर में अपर सर्किट लगा।
बिजनेस डेस्क : 30 पैसे के एक पेनी स्टॉक ने पांच साल में किस्मत पलटकर रख दी है। निवेशकों का पैसा 26,000% से भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस समय शेयर खूब चर्चा में है। शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह शेयर स्मॉल कैप कंपनी मरकरी ईवी टेक लिमिटेड (Mercury Ev Tech Ltd Share) का है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ये शेयर 2.24% की तेजी के साथ 88.11 रुपए पर बंद हुआ। इससे पहले इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और शेयर 90.48 रुपए पर पहुंचा। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
मरकरी ईवी टेक लिमिटेड के शेयर शेयर ने पांच साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। साल 2019 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 30 पैसे हुआ करती थी। तब से लेकर अब तक इसमें पैसा लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को 26511% का धमाकेदार रिटर्न (Mercury Ev-Tech Ltd Share Return) मिला है। मतलब 1 लाख रुपए निवेश करने वाले भी पांच साल में करोड़ों से ज्यादा की कमाई कर सकते थे।
मरकरी ईवी टेक लिमिटेड के मल्टीबैगर स्टॉक भले ही पांच साल में जबरदस्त रिटर्न दे चुका है लेकिन पिछला एक साल इसके निवेशकों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान इस शेयर में 26% से भी ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले एक महीने में शेयर ने 11% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है।
मरकरी ईवी टेक लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 139.20 रुपए और 52 वीक लो लेवल 64.32 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप (Mercury Ev-Tech Ltd Market Cap) 1,570 करोड़ रुपए है।
17 दिसंबर 2024 को कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि उसे सरकार से नई सब्सिडियरी बनाने की अनुमति मिली है। जिसका नाम ग्लोबल कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड होगा। कंपनी कंटेनर बनाने और उससे जुड़े काम करेगी। जिसके बाद से इसका शेयर चर्चा में आ गया है और इसमें तेजी देखने को मिल रही है
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
फ्लॉप कंपनी, हिट शेयर! गजब है कहानी 170 रुपए के स्टॉक की
1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़