₹2 वाला शेयर बना असली मल्टीबैगर, 12 महीने में कमाकर दिए 1 Cr

2 रुपए से भी सस्ते एक शेयर ने निवेशकों को 12 महीने में ही मालामाल कर दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न करीब 1 लाख परसेंट का रहा है। छह महीने में ही पैसा 10 गुना से भी ज्यादा हो गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई पेनी स्टॉक जीरो से हीरो बन गए हैं। कुछ ही समय में उन्होंने बंपर रिटर्न दिया है। कुछ शेयर ने तो एक साल में ही मल्टीबैगर रिटर्न देकर 1 लाख रुपए को एक करोड़ में बदल दिया है। आज ऐसे ही एक शेयर के बारें में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 12 महीने पहले दो रुपए से भी कम थी लेकिन आज 1,750.65 रुपए के भी पार चला गया है। इस शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है। इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। आइए जानते हैं इसके बारें में...

एक साल में करोड़पति बनाने वाला शेयर

एक साल में मालामाल बनाने वाले इस शेयर का नाम श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) है। शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी इस शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 2% की तेजी के साथ शेयर 1,750.65 रुपए के लेवल पर बंद हआ।

Latest Videos

2 महीने में ही पैसा तीन गुना, 6 महीने में 10 गुना

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर का रिटर्न ताबड़तोड़ रहा है। करीब 2 महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों का पैसा तीन गुना कर दिया है। 11 सितंबर, 2024 को इस शेयर की कीमत (Sri Adhikari Brothers Television Network Share Price) 672.20 रुपए थी, जो अब करीब तीन गुना हो चुकी है। पिछले 6 महीने की बात करें तो निवेशकों का पैसा 10 गुना से भी ज्यादा हो गया है। छह महीने पहले एक शेयर की कीमत 147.20 रुपए थी। मतलब 1,077% का बंपर रिटर्न मिला है। अगर किसी ने छह महीने पहले इसमें सिर्फ एक लाख रुपए लगा दिए होते तो उसे 10.77 साल रुपए का सीधा-सीधा मुनाफा हुआ होता।

एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 12 महीने में इसका रिटर्न करीब 97,000% का रहा है। एक साल पहले शेयर की कीमत महज 1.79 रुपए थी। मतलब एक लाख किसी ने तब लगा दिए होते तो उसकी कीमत 98 लाख तक हो गई होती, यानी एक करोड़ रुपए।

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड क्या करती है

इस मीडिया कंपनी की शुरुआत साल 1985 में हुई थी। साल 1995 में इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई। कंपनी ब्रॉडकास्ट, फिल्म, कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करती है। इसका मार्केट कैप (Market Cap) 4,440 करोड़ का है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

2 हजार लिए बहन से उधार, चुने 3 शेयर और काम कर गई किस्मत..आज बंदा करोड़पति

 

इस शेयर में दम है बॉस! महज 7 रुपए से पहुंचा 700 पार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया