Stock Market: किनसे रहें दूर, किन पर करें फोकस! 22 अप्रैल को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Published : Apr 21, 2025, 09:23 PM IST

3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार 21 अप्रैल को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 855 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 274 अंकों की तेजी रही। अब 22 अप्रैल को कैसी रहेगी बाजार की चाल? जानें किनसे रहें दूर, किन पर करें फोकस।

PREV
17
1- ज्यादा वैल्यूएशन वाले शेयरों से बनाएं दूरी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादा वैल्यूएशन वाले शेयरों से निवेशकों को दूर रहना चाहिए। डोमेस्टिक डिमांड से चलने वाले सेक्टर्स के स्टॉक पर फोकस रखें।

27
2- किन शेयरों पर करें फोकस

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल के अलावा, टेलीकॉम, पावर, इंटरनेट, रियल एस्टेट और लोकल मार्केट पर फोकस करने वाली हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाएं।

37
3- किन सेक्टर के शेयरों से रहें दूर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक्सपोर्ट थीम वाले शेयरों से दूरी बनाएं। इसके बलावा IT, इंडस्ट्रियल्स, मेटल और सीमेंट सेक्टर के शेयरों से भी अभी इन्वेस्टर्स को दूर रहना चाहिए।

47
4- भारत-अमेरिका ट्रेड डील

अमेरिका-चीन में ग्लोबल ट्रेड वॉर के बीच भारत ने जो नरमी दिखाई है, उसका फायदा उसे मिल सकता है। आने वाले दिनों में अमेरिका का भारत के साथ ट्रेड समझौता होता दिख रहा है। इसी उम्मीद में बाजार सरपट दौड़ रहा है। इसका पॉजिटिव असर बाजार में देखने को मिलेगा।

57
5- विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में वापसी

विदेशी निवेशकों का रुझान एक बार फिर भारतीय बाजारों की तरफ बढ़ रहा है। इसमें और तेजी आने की संभावना है। इसके पहले FII ने भारतीय शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की थी।

67
6- कॉरपोरेट अर्निंग्स

इस हफ्ते 100 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं, जिनमें HCL टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, Axis Bank, HUL, SBI लाइफ इंश्योरेंस, Tech Mahindra और Maruti Suzuki जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनके नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।

77
7- IMF की बैठक

इस हफ्ते 21-26 अप्रैल के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक की मीटिंग है। ट्रेड वॉर और ग्लोबल ग्रोथ के बीच इसमें कई आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसका असर भी बाजार पर दिखेगा।

Recommended Stories