Share Market Prediction: कैसी रहेगी इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर डालेंगे मार्केट पर असर

Published : Aug 13, 2023, 09:43 PM IST
Share Market Prediction

सार

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार का ऊँट किस करवट बैठेगा। आखिर कौन-से हैं वो फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की दिशा। 

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 365 अंक टूटकर 65,322 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 114 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और यह वो 19,428 के लेवल पर क्लोज हुआ था। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार का ऊँट किस करवट बैठेगा। आइए जानते हैं आखिर कौन-से होंगे वो फैक्टर जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

1- CPI (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़े

महंगाई की बढ़ती चिंताओं के बीच बाजार की नजर 14 अगस्त यानी सोमवार को आने वाले जुलाई के CPI इन्फ्लेशन यानी रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। सब्जियों के बढ़ते दाम के चलते रिटेल महंगाई के RBI द्वारा अनुमानित 6% से ज्यादा रहने की आशंका है। जून में यह 4.81% थी। इसके अलावा जुलाई के लिए WPI इन्फ्लेशन यानी थोक महंगाई के आंकड़े भी 14 अगस्त को ही आएंगे।ऐसे में बाजार की चाल इस पर काफी हद तक निर्भर करेगी।

2- रुपया

इस हफ्ते बाजार की नजर रुपए पर भी रहेगी। पिछले कुछ हफ्तों में डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी देखने को मिली है। रुपया फिलहाल डॉलर के मुकाबले करीब 82.85 रुपए के आसपास चल रहा है। अगर रुपया और टूटता है, तो ये बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत नहीं होंगे। बाजार का इस पर नेगेटिव असर देखने को मिल सकता है।

3- FII इनफ्लो

पिछले हफ्ते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने जमकर मुनाफावसूली की और इसका असर बाजार में गिरावट के तौर पर दिखा। जुलाई के आखिरी हफ्ते में FII ने जमकर शेयर बेचे। अगर ये सिलसिला आगे भी जारी रहता है, तो आने बाजार में और गिरावट आ सकती है। बता दें कि FII ने पिछले हफ्ते 4,700 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

4- कच्चे तेल के दाम

पिछले कुछ हफ्तों से क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले हफ्ते इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.66% की तेजी के साथ 86.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। हालांकि, एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें काफी हद तक टेक्निकल करेक्शन देखने को मिल सकता है।

ये भी देखें : 

FD पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक, जानें कितने दिनों के लिए इन्वेस्ट करना होगा पैसा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?