पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर पॉजिटिव संकेतों के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 480 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 135 अंकों का उछाल देखा गया। ऐसे में इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहने वाला है। आइए जानते हैं।
Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन शेयर पॉजिटिव संकेतों के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 480 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 135 अंकों का उछाल देखा गया। ऐसे में इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहने वाला है। वो कौन-कौन से फैक्टर होंगे, जो बाजार की दिशा और दशा तय करेंगे, आइए जानते हैं।
1- बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। जिन बड़ी कंपनियों के वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे आना है, उनमें अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ONGC, कोल इंडिया, हिंडाल्को, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, LIC, टाटा पावर, अपोलो टायर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, नाल्को, वोल्टास, ऑयल इंडिया, नायका, जी एंटरटेनमेंट, IRCTC, जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के नतीजों बाजार की चाल पर सीधा असर डालेंगे।
2- RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक
इस हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की समीक्षा भी होनी है। 8 से 10 अगस्त तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक होगी। इसमें रेपो रेट को कम या ज्यादा करने पर फैसला हो सकता है। ऐसे में रेपो रेट पर भी बाजार की नजर रहेगी। हालांकि, उम्मीद है कि रिजर्व बैंक फिलहाल रेपो रेट यथावत रखेगा।
3- इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के डेटा
इस हफ्ते की 11 तारीख को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े इसके अलावा फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व डेटा पर भी बाजार की नजर रहेगी।
4- FII (विदेशी संस्थागत निवेशक) इनफ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी या बिकवाली भी शेयर बाजार को प्रभावित करेगी। बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह में FII ने 3,546 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। दूसरी ओर, घरेलू निवेशकों ने पिछले हफ्ते कैश सेगमेंट में 5,600 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
5- कच्चे तेल की कीमतें
पिछले शुक्रवार को इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों में तेजी देखी गई है। ऐसे में इस हफ्ते भी क्रूड ऑयल के दाम काफी हद तक शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे।
ये भी देखें :
जानें क्यों डिलिवरी ब्वॉय बने Zomato के CEO दीपेंद्र गोयल, कस्टमर्स को बाइक से डिलिवर किया फूड