सार

फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) हाल ही में अपने मुनाफे को लेकर काफी चर्चा में रही। इसी बीच,जोमैटो के सीईओ (CEO) दीपेंद्र गोयल ने 6 अगस्त को खुद डिलिवरी ब्वॉय बनकर अपने कस्टमर्स को फूड डिलिवर किया। इसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है। 

Zomato CEO Deepinder Goyal: फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) हाल ही में अपने मुनाफे को लेकर काफी चर्चा में रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोमैटो को पहली बार 2 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसी बीच,जोमैटो के सीईओ (CEO) दीपेंद्र गोयल ने फ्रेंडशिप डे यानी 6 अगस्त को खुद डिलिवरी ब्वॉय बनकर अपने कस्टमर्स को फूड डिलिवर किया। इस दौरान दीपेंद्र गोयल ने जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स, रेस्टोरेंट पार्टनर्स और कस्टमर्स को फ्रेंडशिप-बैंड्स भी बांटे।

बाइक पर बैठ फूड डिलिवर करते दिखे Zomato के सीईओ

जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो जोमैटो डिलीवरी बॉय की तरह कंपनी की टी-शर्ट पहनकर रॉयल एनफील्ड पर बैठे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी बाइक की सीट पर जोमैटो का फूड डिलीवरी बॉक्स नजर आ रहा है। वहीं एक अन्य तस्वीर में दीपेंद्र गोयल के हाथ में जोमैटो प्रिंट रेड कलर के फ्रेंडशिप-बैंड्स दिखाई दे रहे हैं, जिनमें 'बेस्ट फूड फ्रेंड्स फॉरएवर' लिखा नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे तारीफ

अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने लिखा- अपने डिलिवरी पार्टनर्स, रेस्टोरेंट पार्टनर्स और कस्टमर्स को फूड डिलिवर करने और उन्हें फ्रेंडशिप बैंड्स बांटने जा रहा हूं। बेस्ट संडे एवर। दीपेंद्र गोयल की इस पोस्ट पर नेटिजंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Zomato कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़ा

बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को (Zomato) वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह पहली बार है, जब कंपनी ने मुनाफा कमाया है। कंपनी के मुनाफा कमाने की खबर के बाद से ही इसके शेयरों में भी तेज उछाल देखा गया। बीते शुक्रवार को Zomato के शेयर 10% से ज्यादा की तेजी के साथ फिलहाल 95 रुपए पर हैं। वहीं कंपनी का कुल मार्केट कैप 82000 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गया है।

ये भी देखें : 

क्या आप जानते हैं मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें रिलायंस में किसे मिलता है सबसे ज्यादा वेतन?