Share Market Prediction: कच्चे तेल के दाम, रुपए की चाल और FII फ्लो, जानें इस हफ्ते शेयर बाजार में कौन से फैक्टर रहेंगे हावी

Published : Sep 03, 2023, 08:46 PM IST

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 555 अंकों की तेजी के साथ 65387 पर क्लोज हुआ। ऐसे में अब निवेशकों के मन में सवाल है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर हैं, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। आइए जानते हैं।

PREV
15
1- क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतें

इस हफ्ते क्रूड ऑयल के दाम पर बाजार की नजर रहेगी। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में भी कच्चे तेल के दाम उपर जा सकते हैं। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए की चाल भी बाजार को प्रभावित कर सकती है। अगर रुपया मजबूत होता है तो ये बाजार के लिए पॉजिटिव रहेगा।

25
2- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII)

पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड की वजह से भारतीय बाजारों से बिकवाली की है। अगस्त के महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 20,621 करोड़ रुपए की बिकवाली की। ऐसे में इस हफ्ते अगर FII खरीदारी करते हैं तो बाजार के लिए अच्छा रहेगा।

35
3- घरेलू संस्थागत निवेशक (DII)

पिछले महीने जहां FII ने जमकर विकवाली की वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने अगस्त महीने के दौरान करीब 25,000 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इससे बाजार को काफी हद तक मजबूती मिली। अगर इस महीने भी DII की खरीदारी जारी रहती है, तो बाजार के लिए अच्छे संकेत होंगे।

45
4- डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते बाजार की निगाहें अगस्त महीने के सर्विसेज PMI डेटा पर रहेंगी। ये आंकड़े 5 सितंबर को आएंगे। अगर सर्विसेज PMI डेटा अच्छा रहता है तो बाजार को इससे काफी हद तक मजबूती मिलेगी।

55
5- अमेरिका में जॉब के आंकड़े

इस हफ्ते बाजार की नजर अमेरिकी जॉब डेटा यानी लेबर रिपोर्ट पर भी रहेगी। अगस्त में अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.5% के अनुमान के मुकाबले बढ़कर 3.8 प्रतिशत पहुंच गई है। ऐसे में ये आंकड़े न सिर्फ ग्लोबल मार्केट बल्कि भारतीय बाजार के लिए भी काफी अहम होंगे।

ये भी देखें : 

दिल्ली के जिस होटल में रुकेंगे बाइडेन, जानें उसका 1 रात का किराया

Read more Photos on

Recommended Stories