इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल क्या रहेगी? RBI की नीति, महंगाई के आंकड़े और IPO समेत 5 बड़े फैक्टर जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।
बिजनेस डेस्क। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 दिसंबर को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 56 अंक गिरा, वहीं निफ्टी में भी 30 अंकों का नुकसान दिखा। वहीं, पूरे हफ्ते में सेंसेक्स करीब 1900 अंको की बढ़त दिखी। ऐसे में निवेशकों के मन में कई सवाल हैं, कि इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिरी कौन-से वो फैक्टर होंगे जो मार्केट की दिशा तय करेंगे।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 6 दिसंबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट को जस का तस बनाए रखने और सीआरआर में कटौती का असर सोमवार को बाजार में दिख सकता है। माना जा रहा है कि इससे बाजार में तेजी आ सकती है।
इसी हफ्ते 12 दिसंबर को नवंबर में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नवंबर में रिटेल महंगाई में कमी आएगी। अक्टूबर में महंगाई दर 6.21% पर पहुंच गई थी, जो पिछले 14 महीनों का हाइएस्ट लेवल था। महंगाई दर के आंकड़े भी शेयर बाजार पर इम्पैक्ट डालेंगे।
12 दिसंबर को ही अक्टूबर के लिए इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन के आंकड़े भी जारी होंगे। इसके अलावा 13 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा रिजर्व बैंक जारी करेगा। अगर ये उम्मीदों के मुताबिक रहे तो बाजार पर इसका पॉजिटिव असर दिखेगा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों के साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी-बिकवाली भी बाजार को प्रभावित करेगी। FII ने अब तक दिसंबर में कैश सेगमेंट में 11,934 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की है, जबकि अक्टूबर-नवंबर में 1.6 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। वहीं, DII ने दिसंबर में 1792 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
इस हफ्ते कई बड़े आईपीओ आने वाले हैं, जिनमें विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज, मोबिक्विक और इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के आईपीओ हैं। ये IPO 11-12 दिसंबर के बीच खुलेंगे। इसके अलावा SME सेगमेंट में धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस, जंगल कैंप्स इंडिया, टॉस द कॉइन, पर्पल यूनाइटेड सेल्स, सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट के आईपीओ भी आ रहे हैं।
ये भी देखें:
100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा