इस हफ्ते किस करवट बैठेगा शेयर मार्केट, जानें कौन-कौन से फैक्टर डालेंगे बाजार पर असर

पिछले हफ्ते आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि इस हफ्ते शेयर बाजार किस करवट बैठेगा? आइए जानते हैं कौन-कौन से फैक्टर डालेंगे बाजार पर असर?

Ganesh Mishra | Published : May 7, 2023 4:02 PM IST

Share Market Pridiction: पिछले हफ्ते आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस दौरान सेंसेक्स जहां 695 प्वाइंट डाउन था, वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स भी 186 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी में तो 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के बीच इस हफ्ते यानी 8 से 12 मई के बीच बाजार का मूड क्या रहेगा और कौन-से फैक्टर इस पर असर डाल सकते हैं, आइए जानते हैं।

बाजार में दिख सकता है तेजी का रुख :

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो मार्केट के लिए ये हफ्ता काफी अहम होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते में कई बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसके अलावा कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इन्फ्लेशन, US CPI इन्फ्लेशन और फेड की ब्याज दरों पर भी बाजार की नजर रहेगी। अगर यहां से पॉजिटिव नतीजे आते हैं, तो बाजार में पूरे हफ्ते तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।

300 से ज्यादा कंपनियों के रिजल्ट आएंगे :

इस हफ्ते में 300 से ज्यादा कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इनमें बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियां भी शामिल हैं। इस हफ्ते टाटा मोटर्स के अलावा एल एंड टी, डॉ रेड्‌डी, सिप्ला, एचपीसीएल, एवेन्यू मार्ट्स (डीमार्ट), ल्यूपिन, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गुजरात गैस, रेमंड्स और डॉ लाल पैथलैब्स जैसी बड़ी कंपनियों के रिजल्ट आने हैं।

CPI जारी करेगा महंगाई के आंकड़े

इस हफ्ते के आखिर में 12 मई को सरकार अप्रैल महीने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अनुमान है कि अप्रैल में कोर इन्फ्लेशन घटकर साल-दर-साल 5.3% के आसपास रह सकती है। इन आंकड़ों के आधार पर भी शेयर बाजार के अगले हफ्ते की दिशा तय होगी।

ये भी देखें : 

अगर आपके पास भी हैं इन 8 कंपनियों के शेयर तो होने वाला है तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे होगी कमाई?

Read more Articles on
Share this article
click me!