अगर आपके पास भी हैं इन 8 कंपनियों के शेयर तो होने वाला है तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे होगी कमाई?

कई बड़ी कंपनियां इन दिनों तिमाही के नतीजों की वजह से चर्चा में है। इसके साथ ही कई कंपनियां शेयरधारकों को अच्छा खासा डिविडेंड (Dividend) भी दे रही हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में इन 8 कंपनियों के शेयर हैं, तो आप भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

Ganesh Mishra | Published : May 7, 2023 2:38 PM IST

Stock Announce Dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां इन दिनों अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से चर्चा में है। इसके साथ ही कई कंपनियां शेयरधारकों को अच्छा खासा डिविडेंड (Dividend) भी दे रही हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में फिलहाल इन 8 कंपनियों के शेयर हैं, तो आपको तगड़ा मुनाफा होने वाला है। दरअसल, आने वाले दिनों में ये कंपनियां शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं।

कंपनी क्यों देती है डिविडेंड?

Latest Videos

दरअसल, कोई भी कंपनी जब मुनाफा कमाती है तो उस मुनाफे में से कुछ हिस्सा लाभांश यानी डिविडेंड के रूप में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को भी देती है। डिविडेंड देने से नए इन्वेस्टर का कंपनी पर भरोसा बढ़ता है और वो इसमें निवेश के लिए आकर्षित होते हैं।

इन 8 कंपनियों में मिलेगा डिविडेंड का फायदा

बता दें कि इन्वेस्टर्स को जो कंपनियां डिविडेंड (लाभांश) देने वाली हैं उनमें ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कॉफोर्ज, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, लौरस लैब्स, केवल किरण क्लोदिंग, इंडियामार्ट इंटरमेश, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और 360 वन वैम के नाम हैं।

सबसे ज्यादा डिविडेंड दे रही ये कंपनी

बता दें कि आईटी सेक्टर की कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software) हर एक शेयर पर 225 रुपए का डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 मई को फिक्स की है। फिलहाल इस कंपनी के शेयर की कीमत 3667 रुपए चल रही है।

ये कंपनियां भी दे रहीं अच्छा डिविडेंड

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के अलावा इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMART InterMESH) 20 रुपए प्रति शेयर, कोफॉर्ज (Coforge) 19 रुपए, 360 वन वैम (360 One Wam) 4 रुपए प्रति शेयर, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) 2 रुपए प्रति शेयर, केवल किरण क्लॉथिंग (Kewal Kiran Clothing) 2 रुपए प्रति शेयर, लॉरस लैब्स (Laurus Labs) 1.20 रुपए प्रति शेयर और रामकृष्ण फॉर्जिंग (Ramkrishna Forging) 50 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंट देने वाली हैं।

ये भी देखें : 

कौन है ये महिला जिसने एक ही दिन में कमाए 323 करोड़, जानें किस शेयर ने दिया बंपर मुनाफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।