सार
टाटा ग्रुप (Tata Group) की ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में शुक्रवार को जबर्दस्त तेजी देखी गई। इस तेजी का फायदा राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को हुआ और उन्होंने एक ही दिन में इससे 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया।
Multibagger Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में शुक्रवार को जबर्दस्त तेजी देखी गई। इसकी वजह टाइटन के शानदार तिमाही नतीजे हैं, जिसके चलते स्टॉक एक ही दिन में 2.44% तेजी के साथ 2735 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। टाइटन के शेयरों में आई तेजी का फायदा इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को हुआ और उन्होंने एक ही दिन में इस शेयर से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया।
जानें कैसे रेखा झुनझुवाला ने कुछ ही घंटों में कमाए 300 करोड़
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा ही उनका पूरा इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो संभाल रही हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 4 करोड़ 69 लाख 45,970 शेयर हैं। शुक्रवार को एक ही दिन में टाइटन कंपनी के शेयरों में 69 रुपए की तेजी देखी गई और ये 2735 रुपए पर बंद हुए। इसके चलते रेखा झुनझुवाला को 323 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ।
25% बढ़ा Titan का रेवेन्यू
2022-23 की जनवरी से मार्च तिमाही में Titan का रेवेन्यू 25% बढ़कर 8753 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल मार्च में यह 6,977 करोड़ रुपए था। सेगमेंट वाइज भी टाइटन का ज्वैलरी बिजनस जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 24% बढ़कर 7,576 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
देश के 16 नए अरबपतियों में शामिल हैं रेखा झुनझुनवाला
बता दें कि रेखा के पास टाइटन कंपनी में करीब 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है। शुक्रवार को टाइटन कंपनी के शेयरों में आई तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला के शेयरों की कीमत 12,839 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला को अप्रैल, 2023 में जारी हुई फोर्ब्स की 2023 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल किया गया है। उनका नाम भारत के 16 नए अरबपतियों में आया है।
राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 3 रुपए में खरीदे थे Titan के शेयर
बता दें कि रेखा के पति राकेश झुनझुनवाला ने 2003 में टाइटन कंपनी के शेयर सिर्फ 3 रुपए में खरीदे थे। तब से अब तक इस शेयर की कीमत 2735 रुपए हो चुकी है। टाइटन के शेयर का 52 वीक हाई 2790 रुपए का है। वहीं इसका लो लेवल 1396 रुपए रहा है।
ये भी देखें :
TATA ग्रुप के इस शेयर ने सिर्फ 7 साल में दिया 35 गुना रिटर्न, जानें अभी क्या चल रही 1 शेयर की कीमत