FD पर मिल रहा 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज, जानें कितने दिनों की जमा पर कौन-सा बैंक दे रहा ऑफर

Published : May 07, 2023, 06:19 PM IST
Highest FD Interest Rates

सार

अगर आप भी पैसे को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहते, तो बैंक FD सबसे अच्छा ऑप्शन है। कुछ बैंक ऐसे हैं, जो एफडी पर 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं इन्हीं के बारे में। 

Suryoday Small Finance Bank FD: अगर आप भी पैसे को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं उठाना चाहते, तो बैंक FD सबसे अच्छा ऑप्शन है। कुछ बैंक ऐसे हैं, जो एफडी पर 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। इन्हीं में से एक है सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक। इस बैंक ने 1 से 5 साल तक की दो करोड़ रुपए वाली एफडी (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में 49 से 160 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है।

कितने दिन की FD पर मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज

बैंक अपनी FD पर 9 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज भी दे रहा है। बता दें कि बैंक की नई ब्याज दरें 5 मई से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 प्रतिश से ज्यादा का ब्याज 999 दिन और 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर दे रहा है।

सीनियर सिटीजंस को FD पर 9.60% ब्याज :

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक रेगुलर ग्राहकों को FD पर जहां 4 प्रतिशत से लेकर 9.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है। वहीं, 7 साल से लेकर 10 साल तक की 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर सीनियर सिटीजंस को 4.5% से लेकर 9.60 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है।

इन बैंकों की FD ब्यार दरें भी बेहतर :

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटीजन के लिए 1,001 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9.50 % की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, रेगुलर ग्राहकों के लिए बैंक इतने ही दिनों की FD पर 9% की दर से ब्याज दे रहा है। इसके अलावा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन के लिए 700 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 9 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, रेगुलर ग्राहकों के लिए इतने ही सयम की एफडी पर 8.25% ब्याज दे रहा है। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में जमकर बढ़ोतरी की थी। इसके बाद बैंकों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी थीं।

ये भी देखें : 

National Saving Certificate: FD से ज्यादा ब्याज दे रही पोस्टऑफिस की ये स्कीम, 5 साल बाद 1 लाख रु. हो जाएंगे इतने

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी