पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। जानते हैं वो फैक्टर जो बाजार की दिशा तय करेंगे।
मुंबई। पिछले हफ्ते के आखिर में शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 74,119 अंक पर बंद हुआ था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22,493 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ था। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे जो बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे। आइए जानते हैं।
1- अमेरिकी महंगाई के आंकड़े
इस हफ्ते 12 मार्च को अमेरिकी महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका की रिटेल महंगाई जनवरी के स्तर 3.1 प्रतिशत के आसपास रह सकती है। अगर महंगाई बढ़ी तो इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखेगा।
2- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
इस हफ्ते ग्लोबल लेवल पर कई इकोनॉमिक डेटा आनेवाले हैं। इनमें यूएस पीपीआई और रिटेल सेल्स डेटा के अलावा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जापान के GDP आंकड़े और फरवरी के लिए चीन की वाहन बिक्री के आंकड़े भी आएंगे।
3- रिटेल महंगाई का डेटा
इसके अलावा भारत में रिटेल महंगाई के फरवरी महीने के आंकड़े 12 मार्च को जारी होंगे। फरवरी के लिए महंगाई जनवरी के 5.1 प्रतिशत के आंकड़े से थोड़ी ज्यादा रह सकती है। इसका असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
4- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII Flow)
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख इस हफ्ते कैसा रहेगा, इस पर भी मार्केट की चाल तय होगी। 7 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में FII ने कैश सेगमेंट में 10,081 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। अगर FII खरीदारी बढ़ती है तो शेयर बाजार पर इसका पॉजिटिव असर दिखेगा।
5- कच्चे तेल की कीमतें
पिछले एक महीने से कच्चे तेल की कीमतें 80-84 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में दिख रही आर्थिक मंदी और चीन में घटती डिमांड की वजह से कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। कच्चे तेल की कीमतों का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।
ये भी देखें :
हफ्तेभर में 71 हजार करोड़ बढ़ी इन 7 कंपनियों की वैल्यूएशन, जानें सबसे आगे कौन?