दो महीने में ही पैसा डबल, इस PSU Stock में दांव लगाने वालों की तो निकल पड़ी!

आईटीआई लिमिटेड के शेयर में पिछले दो महीनों में निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। शुक्रवार को शेयर 20% उछलकर 457 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर में नवंबर के बाद से तेजी बनी हुई है।

बिजनेस डेस्क : शुक्रवार, 3 जनवरी को निफ्टी में बड़ी गिरावट आई। इस दौरान कई स्टॉक्स धड़ाम हो गए। जबकि एक सरकारी शेयर (PSU Stock) में तूफानी देखने को मिली। पिछले दो महीने से इस शेयर में उछाल बरकरार है। इस दौरान निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। ये शेयर आईटीआई लिमिटेड (ITI Limited) का है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में 20% की शानदार तेजी रही और वह 457.10 रुपए (ITI Limited Share Price) पर बंद हुआ। आइए जानते हैं 43.90 हज़ार करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी के स्टॉक्स में तेजी आने का कारण और अब तक का रिटर्न...

दो महीने में निवेशकों का पैसा डबल 

आईटीआई लिमिडेट के शेयर में दांव लगाने वालों की किस्मत दो महीने पहले पलटनी शुरू हुई। 1 नवंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक दो महीने से ज्यादा समय में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गया। इस दौरान शेयर 217 रुपए के लेवल से बढ़कर 457 रुपए पर पहुंच गया है। निवेशकों को कुल 110% का जबरदस्त रिटर्न मिला है। पिछले एक महीने में शेयर ने 60% और इस हफ्ते 40% तक का मुनाफा दिया है।

Latest Videos

आईटीआई लिमिटेड का शेयर कैसा है 

अक्टूबर 2024 के बाद से ही आईटीआई लिमिटेड के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। तब से लेकर अब तक इस शेयर ने हायर हाई, हायर लो बनाए रखा है। डेली चार्ट पर 210 रुपए के लेवल से स्पोर्ट लेने के बाद से इसमें शॉर्ट कंसोलिडेशन ब्रेकआउट भी आया है। इसका असर शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को भी देखने को मिला, जब शेयर ने 20% का अपर सर्किट लगाया।

शेयर में आई तेजी पर कारण बताओ नोटिस 

आईटीआई के शेयरों में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए एक्सचेंज ने 13 दिसंबर 2024 को कंपनी से इसका कारण और कॉर्पोरेट एक्टिविटीज पर जवाब मांगा। जिसका जवाब देते हुए कंपनी ने बताया कि कारोबार किए गए शेयरों की संख्या और शेयर की कीमतों से जुड़े कंपनी के स्टॉक्स या वैल्यू में किसी भी ग्रोथ या गिरावट या शेयर बाजार की कंडीशन में बदलाव की जिम्मेदारी नहीं है। ये बाजार की स्थिति पर ही आगे बढ़ रहे हैं।

आईटीआई कंपनी का बिजनेस कैसा है 

आईटीआई लिमिटेड को भारतनेट फेज़ II, रक्षा मंत्रालय के एस्कॉन प्रोजेक्ट स्मार्ट एनर्जी मीटर की सप्लाई और स्पेक्ट्रम के लिए नेटवर्क जैसे कई प्रमुख प्रोजेक्ट मिल हैं। कंपनी को अपने प्रमुख क्लाइंट्स के बीच पसंदीदा सप्लायर भी बनी हुई है। मजबूत ऑर्डर बुक की वजह से कंपनी की रेवेन्यू भी अच्छी बनी है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

पोर्टफोलियो का कायापलट कर देगा सिर्फ एक शेयर! कीमत Rs 100 से कम

 

हर 1 शेयर पर कमाएंगे 96 रुपए, लेकिन पहले कर लें एक जरूरी काम 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता