करोड़पति वॉचमैन की कहानी! जानें 3 शेयरों ने कैसे चमका दी किस्मत

सार

एक सफाईकर्मी ने 17 साल तक कड़ी मेहनत और स्मार्ट निवेश से करोड़ों रुपए कमाए  हैं। ब्लू-चिप शेयरों में निवेश कर उन्होंने एक बड़ा पोर्टफोलियो बनाया। उनकी कहानी काफी दिलचस्प है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो लंबी रेस का घोड़ा बनना पड़ेगा। बड़े-बड़े निवेशक भी हमेशा लॉन्ग टर्म और अच्छे स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह देते हैं। इससे आपका रिस्क लेवल कम रहता है और कमाई भी जबरदस्त हो सकती है। एक झाड़ू-पोछा लगाने वाले शख्स की कहानी भी बिल्कुल इसी तरह की है। लाइफ में 17 साल तक एक कंपनी में साफ-सफाई और पेट्रोल पंप पर काम करके उसने कुछ स्टॉक्स में इन्वेस्ट किए और करोड़ों रुपए कमाए। आइए जानते हैं इस शख्स की कहानी और उन स्टॉक्स के बारें में...

झाड़ू-पोछा कर करोड़पति बनने की कहानी 

यह कहानी है अमेरिकी इन्वेस्टर रॉनल्ड रीड (Ronald Read) की, जो 17 सालों तक झाड़ू-पोछा, पेट्रोल पंप और चौकीदार की नौकरी करते रहे। इस दौरान उन्होंने एक सिंपल ट्रिक अपनाई और थोड़ा-थोड़ा पैसा ब्लूचिप स्टॉक्स (Blue Chip Stocks) में डालते रहे। रीड ने कभी उन स्टॉक्स के बारें में नहीं सोचा, जिनकी उन्हें जानकारी या समझ नहीं थी। इस तरह लॉन्ग टर्म निवेश कर उन्होंने करोड़ों रुपए बनाए।

Latest Videos

कम निवेश, ज्यादा रिटर्न 

रॉनल्ड रीड का निधन साल 2014 में हुआथा। तब उनके पार्टफोलियो में 95 शेयर थे। उन्होंने अपना पैसा पीएंडजी, जॉनसन एंड जॉनसन और CVS हेल्थ जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स में लगाया था। निधन के वक्त उनका पोर्टफोलियो 80 लाख डॉलर यानी 68 करोड़ से ज्यादा काथा। यह पैसा उन्होंने नौकरी करके ही बनाया, जहां उन्हें एक एवरेज सैलरी मिलती थी।

मौके पर चौका मार रहा ये PSU Stock, कीमत 50 रुपए से कम

सिंपल लॉजिक से करोड़पति 

कहा जाता है कि रीड की निवेश की रणनीति काफी सिंपल थी। वह डिविडेंड देने वाले क्वॉलिटी स्टॉक्स में अपना पैसा लगाते और उसी डिविडेंड से दोबारा स्टॉक खरीदकर छोड़ देते थे। यही कारण थाकि जब 2008 के मार्केट कोलेप्स में लिमन ब्रदर्स में उनका पैसा डूबा था तो भी उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। क्योंकि उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बहुत डायर्वसिफाइड बना हुआथा।

Ronald Read का इन्वेस्टमेंट मंत्र 

रीड की कहानी हर इन्वेस्टर के लिए एक सीख है, जो बताता है कि ब्लू चिप कंपनियों में निवेश काफी अच्छा हो सकता है। ये क्वॉलिटी स्टॉक्स होते हैं, जिनकी डिविडेंड हिस्ट्री जबरदस्त होती है। अगर लॉन्ग टर्म में इनमें पैसा लगाया जाए तो अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की 

 

शेयर नहीं, नोटों का झाड़! 25 पैसे वाले इस शेयर से कर बैठेंगे इश्क 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहलगाम हमले पर भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, शाह, खड़गे और राहुल मौजूद
“बीच में गड़बड़ कर दिया…” PM Modi की सभा में फिर बोले Nitish Kumar, बज गई खूब तालियां