6000 Cr के IPO से बाजार में एंट्री करेगी ये कंपनी! जीरोधा को पछाड़ निकली आगे

Published : Jan 13, 2025, 10:01 PM IST
Share Market

सार

ऑनलाइन ब्रोकिंग कंपनी Groww ₹6000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है। हालांकि, अभी इसको लेकर इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से बात चल रही है। बता दें कि 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर्स के साथ Groww तेजी से बढ़ती कंपनी है।

बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Groww भी शेयर मार्केट में आने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए कई इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से बात की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रो शेयर बाजार से करीब 6000 करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग कर रही है। इसके बदले कंपनी निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी करेगी। माना जा रहा है कि ये आईपीओ जून, 2025 तक आ सकता है। हालांकि, अभी इसकी कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं है।

भारत की बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनियों में शामिल है Groww

बता दें कि Groww का नाम भारत की उन टॉप ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंपनियों में शामिल है, जो अपनी शानदार आर्थिक नीतियों के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि ग्रो एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ ही एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो लोन देने का काम भी करती है। इसका हेडऑफिस बेंगलुरू में है।

भारत के सबसे महंगे शेयर से 500 गुना बड़ा, क्यों दुनिया पर राज करता है ये Stock

Groww के 1.3 करोड़ एक्टिव इन्वेस्टर्स

Groww का नाम देश की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों में शामिल है। दिसंबर 2024 तक इसके 1.3 करोड़ एक्टिव इंवेस्टर्स हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर निखिल कामथ की जीरोधा है, जिसके कुल 81 लाख एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर Angel One का नाम आता है, जिसके 78 लाख ऑनलाइन एक्टिव इन्वेस्टर्स हैं। नवंबर 2024 तक ग्रो ने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े, जो 2023 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। कुल सब्सक्राइबर्स के मामले में इसने जीरोधा और एंजेल वन दोनों को पछाड़ दिया है।

535 करोड़ रहा Groww का मुनाफा

मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में Groww का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल प्रॉफिट 17% बढ़कर 535 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले ये 458 करोड़ रुपए था, जो 77 करोड़ रुपए ज्यादा है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए कंपनी का कुल राजस्व 1435 करोड़ रुपए था।

ये भी देखें : 

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की

खेलने-खाने की उम्र में बचाए 2000, शेयर में लगा 7 साल में अरबपति बन गया ये बच्चा

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें