सार
24 साल के संकर्ष चंदा ने बचपन में बचाए पैसे से शेयर बाजार में निवेश शुरू किया और कुछ ही सालों में अरबपति बन गए। जानिए उनकी सफलता की कहानी।
बिजनेस डेस्क। सही अप्रोच और किस्मत का साथ मिल जाए तो छोटी उम्र में भी शेयर बाजार से पैसा बनाया जा सकता है। ऐसी ही कहानी है 24 साल के एक लड़के की, जिसने खेलने-खाने की उम्र में थोड़े-थोड़ पैसे बचाकर 2000 रुपए इकट्ठे किए। बाद में उस पैसे को शेयर बाजार में लगाकर सिर्फ 7 साल में ही अरबपति बन गया। जानते हैं कौन है ये लड़का और कैसे इतने कम वक्त में शेयर मार्केट से बना अरबपति।
बचपन से ही पैसे बचाते रहे संकर्ष
हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंदा का दिमाग बचपन से ही काफी तेज था। जिस उम्र में बच्चे खुद के ऐशो-आराम पर पैसे खर्च करते हैं, उस उम्र में संकर्ष ने थोड़े-थोड़े पैसे जुटाने शुरू कर दिए थे। संकर्ष ने इन पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करने का मन बना लिया था।
पढ़ाई छोड़ सीखने लगे शेयर मार्केट में निवेश के गुर
सकंर्ष ने ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है। जब वे यहां पढ़ते थे तो उनकी उम्र महज 17 साल थी। इसी दौरान उन्होंने अमेरिकी अर्थशास्त्री बेंजामिन ग्राहम का एक आर्टिकल पढ़ा। इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया। शेयर बाजार में वैल्यू इन्वेस्टिंग के तरीके ने उन पर ऐसा असर डाला कि उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च शुरू कर दी।
जेब खर्च के पैसे से खरीदे कुछ चुनिंदा स्टॉक
संकर्ष ने जेब खर्च के लिए मिले पैसों को जोड़-जोड़कर अब तक 2000 रुपए कर लिए थे। इसके बाद उन्होंने इसी पैसे से शेयर मार्केट में पहला इन्वेस्टमेंट किया। बाद में वो थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहे और अगले 2 साल तक उन्होंने करीब 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया। कुछ साल में ही उनका ये निवेश बढ़कर 13 लाख पहुंच गया।
पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी
शेयरो से ठीकठाक कमाई के बाद शुरू किया स्टार्टअप
संकर्ष चंदा ने शेयर बाजार से ठीकठाक कमाई के बाद अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया। इसके लिए उन्होंने करीब 8 लाख रुपए के शेयर बेच दिए। उन्होंने इसका नाम सावर्ट (स्वबोध इनफिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड) रखा। उनका फिनटेक स्टार्टअप शेयर बाजार के साथ ही म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने वालों को सर्विस प्रोवाइड कराता है। करने में मदद करती है।
स्टार्टअप से हुई इतनी कमाई की पीछे मुड़कर नहीं देखा
संकर्ष चंदा की इस स्टार्टअप से इतनी कमाई हुई कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले साल ही उन्होंने इससे 12 लाख रुपए कमाए। इसके बाद 2020-21 तक स्टार्टअप से उनकी इनकम 40 लाख तक पहुंच गई। स्टार्टअप से हुई कमाई को उन्होंने शेयर बाजार में लगाकर इसे फिर कई गुना बढ़ा लिया। एक इंटरव्यू में संकर्ष खुद ये बात कह चुके हैं कि उनकी नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपए हो चुकी है।
ये भी देखें :
होल्ड करें या बेचें! लिस्टिंग पर 190 रुपए का मुनाफा करा सकता है ये Stock
2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स