सार

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO का अलॉटमेंट 10 जनवरी को। जानिए कैसे चेक करें अपना स्टेटस और क्या है मौजूदा GMP। लिस्टिंग पर शेयर होल्ड करें या बेचें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ क्लोज होने के बाद अब 10 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होना है। 9 जनवरी तक इश्यू कुल 195.96 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में 256.46 गुना बोलियां मिली हैं। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 290 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, जबकि इससे कई गुना ज्यादा बोलियां मिल चुकी हैं। अगर आपने भी इस इश्यू में दांव लगाया है तो शेयर मिले या नहीं, इस कैसे चेक करें आइए जानते हैं।

आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, कैसे जानें

- Quadrant Future Tek IPO के शेयर अलॉटमेंट चेक करने के लिए https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html की वेबसाइट पर जाएं। अब ड्रॉपडाउन लिस्ट से आईपीओ सिलेक्ट करें। इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, या पैन लिंक का चयन करें।

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

BSE की वेबसाइट से भी देख सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस

- इसके अलावा आप चाहें तो BSE की वेबसाइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

- इसके बाद मौजूद ऑप्शंस में से इक्विटी को सिलेक्ट करें।

- अब आईपीओ यानी इश्यू का नाम सिलेक्ट करें।

- इसके बाद अपना PAN या एप्लिकेशन नंबर सबमिट करें।

- अपनी पहचान कन्फर्म करने के लिए 'I am not a Robot' पर क्लिक कर सबमिट करें। इसके बाद आपके सामने अलॉटमेंट स्टेटस आ जाएगा।

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

190 रुपए चल रहा GMP

Investorgain के मुताबिक, 10 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक ग्रे मार्केट में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का शेयर 190 रुपए यानी 65.52% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड 290 से 190 रुपए प्लस यानी 480 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक अनुमान होता है। जरूरी नहीं कि लिस्टिंग इसी भाव पर हो।

होल्ड करें या मुनाफा लेकर निकलें

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन कंट्रोल सिस्टम 'कवच' बनाने वाली इस कंपनी को रेलवे मॉर्डनाइजेशन के चलते सरकारी सपोर्ट भी मिला हुआ है। ऐसे में लिस्टिंग के दौरान निवेश का कुछ हिस्सा बेचकर अपना प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए। साथ ही कुछ शेयर शॉर्ट टर्म के लिए होल्ड भी किए जा सकते हैं।

ये भी देखें : 

19 पैसे वाला शेयर निकला कमाल, 5 साल में 10000 के बना दिए 37 लाख