साइकिल से चलने वाला देसी लड़का बना शेयर बाजार का शेर! छाप डाले 3800 करोड़

Published : May 14, 2025, 05:48 PM IST

Share Market Success Story: कभी गांव की टूटी-फूटी सड़कों पर साइकिल चला के कॉलेज जाने वाले लड़के का पोर्टफोलियो आज 3,801 करोड़ रुपए का है। गांव में हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके शेयर बाजार में सक्सेस होने की कहानी काफी दिलचस्प है। पढ़िए सक्सेस स्टोरी... 

PREV
16
गांव की गलियों से शेयर बाजार तक का सफर

यह कहानी है स्टॉक मार्केट के दिग्गज इंवेस्टर मधुसूदन केला की। छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव में जन्में मधुसूदन केला का बचपन काफी संघर्षों में बीता। गांव के सरकारी स्कूल से हिंदी मीडियम में पढ़ाई की। इसके बाद बीकॉम में एडमिशन लिया। गांव से कॉलेज 30 किलोमीटर दूर था तो हर दिन साइकिल चलाकर कॉलेज जाते थे। इसके बाद MBA करने मुंबई गए। जहां केजे सोमैया कॉलेज से डिग्री हासिल की। वहां की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम में थी लेकिन मधुसूदन बिना किसी डर से पढ़ते रहे और अपनी मैनेजमेंट की डिग्री पूरी की।

26
नौकरी से सीखकर खुद की कंपनी बनाई

डिग्री लेने के बाद मधुसूदन ने Motilal Oswal और UBS ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया। वहां उन्होंने सीखा कि शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे कैसे बनाए जाते हैं। फिर उन्होंने खुद की रिसर्च और समझ से छोटी और मिडकैप कंपनियों में निवेश किया और जो भी शेयर उन्होंने चुने, सब मल्टीबैगर बन गए।

36
फार्मा सेक्टर में दांव, MK Ventures की शुरुआत

साल 2009 के बाद उन्होंने फार्मा सेक्टर पर फोकस किया। यह फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना और उन्होंने जमकर मुनाफा कमाया। साल 2018 में उन्होंने अपनी कंपनी MK Ventures शुरू की, जिसकी आज कई होल्डिंग कंपनियां हैं।

46
Repro India में दांव, करोड़ों का मुनाफा कमाया

कुछ साल पहले मधुसूदन केला ने Repro India कंपनी के 4.75 लाख शेयर खरीदे। तब लोगों को पता भी नहीं था कि ऐसी भी कोई कंपनी है। लेकिन देखते ही देखते इसके शेयर उछले और मधुसूदन केला की झोली में मोटा मुनाफा आया। अब हर कोई यही मानता है कि मधुसूदन जहां पैसा लगाते हैं, वहां सोना उगता है।

56
मधुसूदन केला का नेटवर्थ और पोर्टफपोलियो

trendlyne.com के मार्च 2025 तक कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, मधुसूदन केला के पास पब्लिकली तौर पर 17 स्टॉक्स हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 3,801 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एक्सचेंज में दर्ज शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, मधुसूदन केला के पास ये शेयर हैं।

66
राकेश झुनझुनवाला को मानते हैं अपना गुरु

मधुसूदन केला (Madhusudan Kela) कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि 'अगर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) न होते, तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंचता।' उन्होंने झुनझुनवाला से बहुत कुछ सीखा। खासकर निवेश की सोच, रिस्क लेना और लॉन्ग टर्म प्लानिंग करना।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories