17 April : गुरुवार को ये 8 शेयर खोल सकते हैं कमाई का खजाना, रखें नजर

Published : Apr 16, 2025, 08:13 PM IST

Stocks to Watch : शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, बाद में सेंसेक्स रिकवरी के साथ बंद हुआ। इसके बाद कई कंपनियों को लेकर अपडेट आईं, जिनके शेयरों पर गुरुवार को असर दिख सकता है। इनमें BHEL और SBI Cards जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। 

PREV
18
1. BHEL Share

भेल ने BARC के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर डील किया है, जो हाइड्रोजन प्रोडक्शन से जुड़ा है। नई तकनीक कॉस्ट कम करने में हेल्प करेगी। बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर 1.56% बढ़कर 225.25 रुपए पर बंद हुआ।

28
2. SBI Cards Share

SBI कार्ड्स ने टाटा डिजिटल (Tata Digital) के साथ Tata Neu SBI Card लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है। 16 अप्रैल को शेयर 886.15 रुपए पर बंद हुआ।

38
3. Wipro Share

आईटी कंपनी विप्रो ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक, कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही की तुलना में 6% बढ़ गया है। 16 अप्रैल को शेयर 1.48% बढ़कर 247.60 रुपए पर बंद हुआ।

48
4. DLF Share

डीएलएफ ने Srijan ग्रुप के साथ जमीन बेचने की डील की है। इसके तहत कोलकाता में 25.9 एकड़ जमीन कंपनी 693 करोड़ में बेचेगी। 16 अप्रैल को शेयर 1.03% की गिरावट के साथ 656 रुपए पर बंद हुआ।

58
5. Ujaas Energy Share

उजास एनर्जी ने बताया कि 19 अप्रैल 2025 को बोर्ड की बैठक होगी। इसमें बोनस शेयर पर फैसला हो सकता है। बुधवार को शेयर 5% की जबरदस्त तेजी के साथ 426.50 रुपए पर बंद हुआ।

68
6. Radico Khaitan Share

रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan Limited) ने बताया कि 6 मई 2025 को बोर्ड की बैठक होने जा रही है। इसमें तिमाही नतीजे कंपनी पेश करेगी। इसके साथ ही डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है। 16 अप्रैल को शेयर 2,432.80 रुपए पर बंद हुआ।

78
7. VTM Share

VTM Ltd ने एक्सचेंज को बताया कि 16 अप्रैल को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई। जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी दी गई। निवेशकों को एक रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर के बदले 1.5 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बुधवार को शेयर 1.98% बढ़कर 203.10 रुपए पर बंद हुआ।

88
8. Home First Finance Share

होम फर्स्ट फाइनेंस लिमिटेड ने बाजार को बताया कि QIP (Qualified Institutions Placement) के माध्यम से 1,250 करोड़ की इक्विटी कैपिटल जुटा लिया है। 16 अप्रैल को शेयर 2.98% बढ़कर 1,172 रुपए पर बंद हुआ।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories