Businessman Success Story: जिस उम्र में बच्चों को मौज-मस्ती और खेल सूझते हैं, उस उम्र में एक शख्स ने ये सोचना शुरू कर दिया कि उसे पैसा कैसे कमाना है। महज 12 साल की उम्र से शेयर बाजार से पैसा कमाने वाला ये शख्स आज दुनिया का 5वां सबसे अमीर शख्स है।
1942 में Warren Buffet जब 12 साल के हुए तो उन्होंने अमेरिकन पेट्रोलियम कंपनी सिटीज सर्विस के 3 शेयर खरीदे। 4 महीने बाद उन्होंने इन शेयरों से 5 डॉलर का मुनाफा कमाया।
59
इसके बाद तो Warren Buffet ने कभी पलटकर नहीं देखा
इसके बाद तो वॉरेन बफे ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 14 साल की उम्र तक उन्होंने शेयर बाजार से 225 डॉलर का प्रॉफिट कमाया। आज दुनिया उन्हें सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट गुरू के तौर पर जानती है।
69
Berkshire Hathaway के चेयरमैन हैं वॉरेन बफे
वॉरेन बफे वर्तमान में बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और CEO हैं। इस कंपनी की नींव 1839 में एक टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर के तौर पर हुई थी। 1956 में वॉरेन ने 'बफेट पार्टनरशिप लिमिटेड' की नींव रखी।
79
1965 में दोस्त के साथ खड़ी की कंपनी
इसके बाद वॉरेन बफे ने 1965 में अपने दोस्त चार्ली मुंगर के साथ मिलकर टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी बर्कशायर हैथवे को टेकओवर कर लिया।
89
वॉरेन बफे की कंपनी का शेयर दुनिया में सबसे महंगा
Berkshire Hathaway कंपनी का शेयर दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है। इसके एक शेयर की कीमत 4,59,800 डॉलर यानी 3.95 करोड़ रुपए है। शेयर का 52-वीक हाइएस्ट लेवल 6,47,039 डॉलर यानी 5.56 करोड़ रुपए है।
99
56 की उम्र में अरबपति बने Warren Buffet
वॉरेन बफे अपने दिमाग और काम के बलबूते 1986 में 56 साल की उम्र में अरबपति बन गए। Forbes की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, फिलहाल वो 164.7 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं।