सार

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला शेयर बाजार में बड़ा नाम हैं और हर महीने करोड़ों कमाती हैं। उनके पोर्टफोलियो में टाइटन जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनसे उन्हें भारी मुनाफा होता है।

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का नाम भी शामिल है। निवेश की दुनिया में उन्हें 'भारत का वॉरेन बफे' भी कहा जाता है। पति की मौत के बाद उनका पोर्टफोलियो संभालने वाली रेखा झुनझुनवाला ने कुछ साल में ही अपने निवेश से हजारों करोड़ की दौलत कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में करीब 27 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत 76000 करोड़ के आसपास है।

कौन हैं रेखा झुनझुनवाला?

12 सितंबर, 1963 को पैदा हुईं रेखा झुनझुनवाला मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रैजुएट हैं। 1987 में उनकी शादी मशहूर शेयर ट्रेडर और ‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर रहे राकेश झुनझुनवाला से हुई। रेखा और राकेश के तीन बच्चे बेटी निष्ठा के अलावा बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं। रेखा झुनझुनवाला को पति की मौत के बाद एक मजबूत पोर्टफोलियो विरासत में मिला।

हर महीने 600 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं रेखा झुनझुनवाला

पति के गुजरने के बाद रेखा झुनझुनवाला ही उनकी कंपनी RARE एंटरप्राइजेज की कमान संभाल रहीं हैं। इस कंपनी का नाम राकेश और रेखा के नामों के शुरुआती अक्षरों से मिलाकर ही बनाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला अपने इन्वेस्टमेंट से हर महीने करीब 600 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं।

Tata ग्रुप की कंपनी TITAN में रेखा की बड़ी हिस्सेदारी

टाटा ग्रुप की मशहूर कंपनी टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी करीब 5 प्रतिशत से ज्यादा है। एक समय उन्होंने टाइटन कंपनी के शेयर से सिर्फ 15 दिन में ही 1000 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल हैं ये Stocks

रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में जिन कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं, उनमें Concord Biotech, Baazar Style Retail, NCC Ltd, Singer India Ltd, Tata Communications, Star Health and Allied Insurance, Canara Bank, Escorts, Jubilant ingrevia, Federal Bank, Crisil, Raghav Productivity, Aptech, Agro Tech Foods, Valor Estate, Fortis Healthcare, Geojit Financial, Indian Hotels Company, Jubilant Pharmova, Karur Vysya Bank, Sun Pharma, Tata Motors, Titan, Va Tech Wabag, Wockhardt, Nazara Technologies और Metro Brands के शेयर शामिल हैं।

8.9 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन

Forbes के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला 8.9 अरब डॉलर (76,000 करोड़ रुपए) की मालकिन हैं। 2024 में उनका नाम भारत के 100 सबसे अमीर लोगों में 28वें नंबर पर है। वहीं, वो भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला भी हैं। उनसे ऊपर सिर्फ सावित्री जिंदल का ही नाम है, जिनकी कुल नेटवर्थ 3.65 लाख करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

4000 रुपए ने कैसे बदली गांव के छोरे की किस्मत, खड़ी कर दी 100 Cr की कंपनी