शेयर मार्केट में तेजी की 5 बड़ी वजहें, जानें दिवाली से पहले क्यों बूम हुआ बाजार

शेयर बाजार में दिवाली से पहले अच्छी तेजी देखी गई है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी जबकि एनर्जी और ऑटो में गिरावट देखी जा रही है।

बिजनेस डेस्क : दिवाली से पहले शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी आई है। हफ्ते के पहले करोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 81,770 और निफ्टी 102 अंक की तेजी के साथ 24,956 अंकों पर खुला। इस दौरान IT, बैंकिंग और मेटल के शेयरों में उछाल है। HDFC बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं,जबकि एनर्जी और ऑटो शेयर में गिरावट है।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

Latest Videos

वीकेंड में अच्छे रिजल्ट की वजह से HDFC Bank के शेयर में तेजी है। टेक महिंद्रा में भी अच्छी उछाल है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, SBI लाइफ, एक्सिस बैंक और विप्रो निफ्टी आज बाजार के टॉप गेनर्स हैं, जबकि टाटा कंज्यूमर कमजोर रिजल्ट से करीब 7 परसेंट तक टूटा है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स हैं।

शेयर बाजार में तेजी की वजहें

  1. एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई (Nikkei 225) में 0.33% की तेजी है।
  2. कोरिया का कोस्पी (KOSPI) 0.76 परसेंट की बढ़ोतरी है।
  3. चीन का शंघाई कम्पोजिट (SSE Composite Index) में भी 0.62% की तेजी है और मार्केट इसी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
  4. अमेरिका का डाओ जोंस (Dow Jones) में 18 अक्टूबर को 0.08% फीसदी तेजी और नैस्डैक (Nasdaq) 0.63% की तेजी के साथ 18,489 पर बंद। S&P 500 में 0.40% की तेजी रही।
  5. NSE के डेटा के मुताबिक, 18 अक्टूबर को विदेशी इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 5,485 करोड़ के शेयर बेचे हैं। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,214 करोड़ रुपए के स्टॉक्स खरीदे हैं।

शुक्रवार को भी शेयर बाजार में थी तेजी

इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अक्टूबर को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 218 अंक की उछाल के साथ 81,224 के लेवल पर बंद और निफ्टी में 104 अंकों की तेजी के साथ 24,854 के लेवल पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें

इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की

 

इस एक शेयर ने आलिया भट्ट को दिया 1100% का रिटर्न, शिल्पा शेट्टी ने भी कमाए खूब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts