बिजनेस डेस्क : दिवाली से पहले शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी आई है। हफ्ते के पहले करोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 545 अंक चढ़कर 81,770 और निफ्टी 102 अंक की तेजी के साथ 24,956 अंकों पर खुला। इस दौरान IT, बैंकिंग और मेटल के शेयरों में उछाल है। HDFC बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं,जबकि एनर्जी और ऑटो शेयर में गिरावट है।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
वीकेंड में अच्छे रिजल्ट की वजह से HDFC Bank के शेयर में तेजी है। टेक महिंद्रा में भी अच्छी उछाल है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, SBI लाइफ, एक्सिस बैंक और विप्रो निफ्टी आज बाजार के टॉप गेनर्स हैं, जबकि टाटा कंज्यूमर कमजोर रिजल्ट से करीब 7 परसेंट तक टूटा है। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप लूजर्स स्टॉक्स हैं।
शेयर बाजार में तेजी की वजहें
शुक्रवार को भी शेयर बाजार में थी तेजी
इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 18 अक्टूबर को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 218 अंक की उछाल के साथ 81,224 के लेवल पर बंद और निफ्टी में 104 अंकों की तेजी के साथ 24,854 के लेवल पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें
इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की
इस एक शेयर ने आलिया भट्ट को दिया 1100% का रिटर्न, शिल्पा शेट्टी ने भी कमाए खूब