सार

शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया है। उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न पाया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में सिर्फ आम निवेशक ही नहीं कई दिग्गज क्रिकेटर और बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी इन्वेस्टमेंट करते हैं। आमिर खान से लेकर रणबीर कपूर तक ने प्री-आईपीओ में पैसा लगाकर खूब कमाई की है। इस मामले में एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। कई हीरोइनों ने बाजार (Share Market) में अच्छा-खासा निवेश कर रखा है। कुछ ने तो जमकर मुनाफा भी कमाया है। इस लिस्ट में एक-दो नहीं कई नाम हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो निवेश के जरिए पैसा कमाती हैं, उन्होंने किस स्टॉक में अपना पैसा लगाया है...

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

शिल्पा शेट्टी ने मामाअर्थ के शेयर ले रखे हैं। उनका पैसा 10 गुना तक बढ़ भी चुका है। मामअर्थ (Mamaearth) में उनका कुल निवेश 6.7 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 62.40 करोड़ हो गए हैं। शिल्पा ने इस कंपनी के कुल 16 लाख शेयर्स खरीदे थे लेकिन 7 नवंबर 2023 को IPO में 13.93 लाख शेयर्स OFS के माध्यम से 45.14 करोड़ रुपए में बेच दिए थे।

शिल्पा शेट्टी के पास अभी कितने शेयर

अभी भी एक्ट्रेस के पास मामअर्थ के कुल 2.3 लाख शेयर्स हैं। जिनकी कीमत 8.97 करोड़ रुपए से ज्यादा है। कंपनी ने पिछले एक साल में ही 15.69% तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस शेयर की शेयर बाजार में लिस्टिंग प्राइस सिर्फ 330 रुपए थी, जो 18 अक्टूबर को 422.75 रुपए पर पहुंच गई है।

आलिया भट्टा (Alia Bhatt)

पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तरह ही आलिया भट्ट भी इन्वेस्टमेंट करने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने भी निवेश कर भरपूर पैसा बनाया है। चार साल पहले जुलाई 2020 में आलिया भट्ट ने कॉस्मेटिक ब्रांड नायका (Nykaa) में 4.95 करोड़ रुपए लगाए थे। यह कंपनी नवंबर 2021 में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट हुई। तब एक्ट्रेस का इन्वेस्टमेंट बढ़कर 54 करोड़ रुपए पहुंच गया था। उन्हें अपने निवेश से 1100% का तगड़ा रिटर्न मिला। कंपनी फाउंडर फाल्गुनी नायर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आलिया ने 3 वजहों से 'नायका' में पैसा लगाया था। पहला- यह इंडियन प्लेटफॉर्म है। दूसरा-इसकी ओनर महिला है और तीसरा उन्हें भरोसा था कि एक दिन यह देश का ऐसा ब्रांड बनेगा, जो इंटरनेशनल ब्रांड को भी टक्कर देगा। ​​​​​

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ भी निवेश करने में पीछे नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की तरह ही उन्होंने भी 2018 में नायका में ही करीब 2.04 करोड़ रुपए निवेश किए, जो आगे चलकर 22 करोड़ हो गया। कैटरीना ने इस कंपनी के शेयर में जोरदार रिटर्न कमाया। कटरीना ने अपने ब्यूटी ब्रांड 'KayBeauty' को भी 'नायका' के माध्यम से ही लॉन्च किया था। बता दें कि नायका मेकअप, ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्री का फेमस ब्रांड है। इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर हैं। 2012 में उन्होंने जब इसकी शुरुआत की थी, तब इसका नाम FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ( फाल्गुनी संजय नायर ई-कॉमर्स वेंचर्स) था। आज इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 51 हजार करोड़ रुपए का है। कंपनी का रेवेन्यू 6,386 करोड़ रुपए है। नायका के देशभर में 140 से ज्यादा स्टोर हैं।

इसे भी पढ़ें

54 रु का शेयर खरीदकर आमिर खान ने कमाए 72 लाख, जानें शाहरुख-सलमान का हाल

 

1 लाख के बना दिए 130 करोड़, कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की